PKL 10: तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023-24) के 65वें मुकाबले में यूपी योद्धाज को 46-27 से करारी शिकस्त देते हुए लगातार 7 हार का सिलसिला तोड़ा। PKL 10 अंक तालिका में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, यूपी योद्धाज अभी भी 10वें और तमिल थलाइवाज 11वें स्थान पर बने हुए हैं।
तमिल थलाइवाज के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने सुपर 10 लगाया और सागर राठी ने हाई 5 लगाया। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में विजय मलिक ने सुपर 10 लगाया और डिफेंस में सुमित सांगवान ने सबसे ज्यादा 3 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में UP Yoddhas की हार का सिलसिला जारी और परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप
यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल की तरफ से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और PKL 10 के इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ तीन पॉइंट्स हासिल कर पाए। उन्होंने 12 रेड की, जिसमें वो 8 बार आउट हुए और दो ही सफल रेड करने में कामयाब हुए। लगातार हार से यूपी के ऊपर प्ले-ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ के बाद 19-11 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल अपनी पहली दोनों ही रेड में आउट हुए और इस बीच थलाइवाज के रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूपी के ऊपर दबाव बनाया। इसी के साथ सातवें मिनट में उन्हें पहली बार ऑल-आउट भी किया। परदीप नरवाल ने अपनी अगली तीन रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए वापसी के संकेत दिए और डिफेंस ने भी थोड़ा संयम दिखाया। जब लग रहा था कि यूपी की टीम वापसी की ओर अग्रसर है तभी तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने दम दिखाते हुए परदीप नरवाल को दो बार और विजय मलिक को एक बार आउट करते हुए उन्हें झटका दिया। परदीप नरवाल ने पहले हाफ में 8 रेड की, जिसमें वो 4 बार आउट हुए और सिर्फ दो अंक ही हासिल कर पाए।
यूपी योद्धाज ने PKL 10 के इस मैच के दूसरे हाफ की अच्छी शुरुआत की, उन्होंने पहले दो मिनट में ही तीन पॉइंट्स हासिल किए और इसके साथ ही अपने कप्तान परदीप नरवाल को रिवाइव कराया था। हालांकि, साहिल गुलिया ने उन्हें दूसरे हाफ की पहली रेड में ही आउट कर लिया था। इसके बाद नरेंदर कंडोला ने यूपी के दो खिलाड़ियों को आउट करते हुए थलाइवाज की लीड में इजाफा किया। साहिल ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया। योद्धाज फिर से ऑल-आउट के करीब पहुंच गया और परदीप नरवाल का एक बार फिर आउट होना टीम के खिलाफ गया। 27वें मिनट में नरेंदर ने अपना सुपर 10 पूरा किया और यूपी को दूसरी बार ऑल-आउट किया।
परदीप नरवाल बिल्कुल भी नहीं चल पाए और उन्हें लगातार तमिल के डिफेंस ने आउट किया। यूपी के ऊपर तीसरी बार लोना का खतरा मंडराने लगा। 30वें मिनट तक तमिल की लीड 15 पॉइंट्स की हो गई। नितिन पनवार ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को कुछ देर के लिए बचाया और विजय ने भी PKL 10 में अपना पहला सुपर 10 लगाया। योद्धाज ने धीरे-धीरे पॉइंट्स हासिल किए और तमिल को ऑल-आउट की तरफ पुश किया। हालांकि, तमिल ने अपने डिफेंस के दम पर मैच में अपना दबदबा कम नहीं होने दिया और अपनी जीत सुनिश्चित की।
39वें मिनट में यूपी योद्धाज तीसरी बार ऑल-आउट हो गई और तमिल के डिफेंस के आगे उनकी एक नहीं चली। कप्तान सागर राठी ने भी हाई 5 पूरा किया। अंत में तमिल थलाइवाज ने आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया और मैच में महत्वपूर्ण 5 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ यूपी योद्धाज तमाम कोशिशों के बावजूद PKL 10 के इस मुकाबले से एक अंक भी हासिल नहीं कर पाई।