Pro Kabaddi League के 10वें सीजन (PKL 10) में 9 लेग खत्म हो चुके हैं और 2 फरवरी से दिल्ली लेग की शुरुआत होने वाली है, जिसमें दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) सबसे ज्यादा 4 मैच खेलने वाली हैं। इस बीच प्ले-ऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है और टॉप टीमों की कोशिश जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतिम 6 के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की होगी।
गौरतलब है कि जयपुर पिंक पैंथर्स फ़िलहाल 71 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है और साथ ही उन्होंने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। PKL 10 में नौ हफ़्तों के बाद टॉप रेडर की बात की जाए, तो जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल सबसे ऊपर हैं और डिफेंस में पुनेरी पलटन के मोहम्मदरज़ा शाद्लू के सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हैं।
इस आर्टिकल में हम पटना पाइरेट्स के होम लेग के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बात करने वाले हैं:
PKL 10 का पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1) जयपुर पिंक पैंथर्स (Q) - 17 मैच 12 जीत 71 पॉइंट्स
2) पुनेरी पलटन - 16 मैच 12 जीत 68 पॉइंट्स
3) दबंग दिल्ली केसी - 16 मैच 10 जीत 59 पॉइंट्स
4) पटना पाइरेट्स - 18 मैच 8 जीत 53 पॉइंट्स
5) हरियाणा स्टीलर्स - 16 मैच 9 जीत 50 पॉइंट्स
6) गुजरात जायंट्स - 16 मैच 9 जीत 49 पॉइंट्स
7) बेंगलुरु बुल्स - 17 मैच 6 जीत 43 पॉइंट्स
8) तमिल थलाइवाज - 17 मैच 7 जीत 40 पॉइंट्स
9) यू मुंबा - 16 मैच 6 जीत 40 पॉइंट्स
10) बंगाल वॉरियर्स - 16 मैच 6 जीत 39 पॉइंट्स
11) यूपी योद्धाज - 16 मैच 3 जीत 23 पॉइंट्स
12) तेलुगु टाइटंस - 17 मैच 2 जीत 16 पॉइंट्स
PKL 10 के टॉप 5 रेडर
1) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 17 मैचों के बाद 191 रेड पॉइंट्स
2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 16 मैचों के बाद 168 रेड पॉइंट्स
3) गुमान सिंह (यू मुंबा) - 16 मैचों के बाद 151 रेड पॉइंट्स
4) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 15 मैचों के बाद 146 रेड पॉइंट्स
5) पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 16 मैचों के बाद 146 रेड पॉइंट्स
PKL 10 के टॉप 5 डिफेंडर
1) मोहम्मदरेज़ा चियानेह शादलू (पुनेरी पलटन) - 16 मैचों के बाद 65 टैकल पॉइंट्स
2) सागर राठी (तमिल थलाइवाज) - 16 मैचों के बाद 63 टैकल पॉइंट्स
3) अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 17 मैचों के बाद 60 टैकल पॉइंट्स
4) अंकित (पटना पाइरेट्स) - 18 मैचों के बाद 60 टैकल पॉइंट्स
5) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 17 मैचों के बाद 55 टैकल पॉइंट्स
नोट: 31 जनवरी तक सभी आंकड़े अपडेट