PKL: प्रो कबड्डी (PKL) का 1000वां मैच बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा, जिसे अंत में बंगाल ने 35-29 के अंतर से जीता। इस जीत के साथ बंगाल की टीम अंक तालिका में 38 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं और बेंगलुरु बुल्स 9वें स्थान पर ही बने हुए हैं।
PKL के 1000वें मैच में शामिल हुए एक साथ कई दिग्गज
अनूप कुमार, मंजीत छिल्लर, अजय ठाकुर, धर्मराज चेरलाथन और रिशांक देवाडिगा जैसे दिग्गज PKL के 1000वें मैच का हिस्सा बने और उन्हें लीग कमिश्नर ने सम्मानित भी किया। इन खिलाड़ियों की उपस्थिति से यह मैच और भी ज्यादा खास बन गया।
बंगाल वॉरियर्स ने पहले हाफ के बाद 19-12 से बढ़त बनाई। भरत हूडा ने शुरुआत में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए बेंगलुरु बुल्स का पलड़ा भारी रखा। हालांकि, डिफेंस करते हुए भरत के आउट होने के बाद बंगाल वॉरियर्स ने अपना दबदबा बनाया और पूरी तरह से दबाव बेंगलुरु बुल्स के ऊपर डाला। इसी वजह से 16वें मिनट में वॉरियर्स पहली बार बुल्स को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। बंगाल ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और इस बीच उनके डिफेंस ने बुल्स के रेडर्स पर शिकंजा कसा।
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की धमाकेदार शुरुआत की और जबरदस्त तरीके से मोमेंटम हासिल किया। इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था और मैच के 27वें मिनट में वो पहली बार ऑल-आउट भी हुए। यहां से स्कोर एकदम बराबरी पर आ गया और दोनों टीमों ने डू ऑर डाई रेड पर खेलना सही समझा। शुभम शिंदे ने जल्द ही अपना हाई 5 भी पूरा किया। बंगाल के डिफेंस के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुल्स के ऊपर फिर से लोना का खतरा मंडराने लगा था।
36वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स दूसरी बार ऑल-आउट हो गई और इसके साथ ही बंगाल ने अहम समय पर 5 पॉइंट्स की बढ़त बनाई। अंत में मनिंदर सिंह ने दो पॉइंट्स की रेड करते हुए अपनी टीम की जीत सनिश्चित कर दी। बंगाल ने इस मैच को जीतते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और बेंगलुरु बुल्स को PKL 10 के इस मैच से सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।
बंगाल के लिए PKL के इस मैच में रेडिंग में मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में शुभम शिंदे ने 7 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत हूडा ने 10 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुरजीत सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।