PKL 10 में आज प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) इतिहास का 1000वां मुकाबला खेला जाने वाला है। यह ऐतिहासिक मैच बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स (BEN vs BLR) के बीच जयपुर में खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के कप्तान मौजूदा कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि लीग के पहले मैच का भी हिस्सा थे और 1000वें मैच का भी हिस्सा बनने वाले हैं।
2014 में PKL की शुरुआत 8 टीमों के साथ हुई थी, लेकिन लीग की जबरदस्त सफलता के बाद 5वें सीजन में 4 नई टीमें भी जुड़ी। इसके अलावा इस लीग से सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही पहचान नहीं मिली, बल्कि ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी रहे हैं जोकि अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। Pro Kabaddi League के 1000वें मैच के लिए हर कोई उत्साहित हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको भारत की दूसरी सबसे बड़ी लीग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े और बातें बताने वाले जो फैंस को जरूर जाननी चाहिए।
#) PKL का पहला मुकाबला कब और किन दो टीमों के बीच खेला गया था?
26 जुलाई 2014 को मुंबई के NSCI स्टेडियम में Pro Kabaddi League का पहला मुकाबला खेला गया था। यह मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया था। अंत में मुंबई ने इस मुकाबले को जीता था।
#) Pro Kabaddi League जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट?
अभी तक पिछले 9 सीजन में पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार (तीसरा, चौथा और 5वां सीजन), जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार (पहला और 9वां सीजन), यू मुंबा (दूसरा सीजन), बेंगलुरु बुल्स (छठा सीजन), बंगाल वॉरियर्स (सातवां सीजन) और दबंग दिल्ली केसी (आठवां सीजन) ने खिताबी जीत दर्ज की है।
#) PKL इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स किस खिलाड़ी के नाम हैं?
यूपी योद्धाज के मौजूदा कप्तान परदीप नरवाल के नाम PKL में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड है। डुबकी किंग के 166 मैचों के बाद 1674 रेड पॉइंट्स हैं। उनके बाद मनिंदर सिंह का नंबर आता है, जिनके 1342 रेड पॉइंट्स हैं।
#) Pro Kabaddi League में किस डिफेंडर के हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स?
गुजरात जायंट्स के कप्तान फज़ल अत्राचली के नाम PKL में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स दर्ज करने का रिकॉर्ड है। उनके 158 मैचों के बाद 456 टैकल पॉइंट्स हैं। उनके बाद मंजीत छिल्लर का नाम आता है, जोकि रिटायर हो चुके हैं।
#) PKL में सबसे ज्यादा सुपर 10, हाई 5, सुपर रेड और सुपर टैकल करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
परदीप नरवाल के नाम Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा सुपर 10 (84) और सुपर रेड (75) लगाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा सबसे ज्यादा हाई सुरजीत सिंह (32) और सुपर टैकल विशाल भारद्वाज (32) ने किए हैं।
#) Pro Kabaddi में सबसे ज्यादा डू ऑर डाई रेड पॉइंट्स किस रेडर ने स्कोर किए हैं?
डू ऑर डाई रेड में पॉइंट हासिल करना सबसे मुश्किल काम होता है और Pro Kabaddi League में यह रिकॉर्ड पटना पाइरेट्स के सचिन तंवर के नाम है, जिनके नाम 214 पॉइंट्स हैं। उन्होंने इसी सीजन में दीपक निवास हूडा (209) को पीछे छोड़ा है। परदीप नरवाल 200 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
#) Pro Kabaddi League में कौन सी टीमें आजतक फाइनल नहीं खेल पाई हैं?
PKL इतिहास में 12 टीमों में से सिर्फ चार ही टीमें ऐसी हैं जोकि आजतक फाइनल नहीं खेली हैं। इसमें तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धाज, हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज का नाम शामिल हैं। तेलुगु टाइटंस इकलौती ऐसी टीम है जोकि पहले सीजन से लीग का हिस्सा है, लेकिन अभी तक फाइनल नहीं खेली है।
#) PKL के पहले सीजन में किस खिलाड़ी ने की थी कौन सी टीम की कप्तानी?
पहले सीजन में नवनीत गौतम (जयपुर पिंक पैंथर्स), अनूप कुमार (यू मुंबा), राकेश कुमार (पटना पाइरेट्स), मंजीत छिल्लर (बेंगलुरु बु्ल्स), जसमेर सिंह (दबंग दिल्ली), वज़ीर सिंह (पुनेरी पलटन), निलेश (बंगाल वॉरियर्स) और राजगुरु (तेलुगु टाइटंस) ने कप्तानी की थी।