Pro Kabaddi League 2024 Bengaluru Bulls Next Match : प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन का आगाज हो चुका है। शुक्रवार से 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरू बुल्स को 37-29 के अंतर से हराया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यू-मुम्बा को 36-28 के अंतर से हरा दिया। परदीप नरवाल और सुनील कुमार की टीमों को हार का सामना करना पड़ा।
PKL 11 के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को मिली हार
पीकेएल के 11वें सीजन के पहले मुकाबले पर हर किसी की निगाह थी। इसकी वजह यह थी कि दो दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में थे। एक तरफ पवन सेहरावत थे और एक तरफ परदीप नरवाल थे। यह मुकाबला दो दिग्गजों की टीम के बीच था लेकिन इसमें बाजी पवन सेहरावत की टीम ने मारी। परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। परदीप नरवाल तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में 14 रेड में केवल 3 ही प्वॉइंट हासिल कर पाए। दूसरी तरफ पवन सेहरावत ने अपनी टीम के लिए 13 प्वॉइंट हासिल किए। यही वजह रही कि परदीप नरवाल की टीम को हार मिली।
PKL 11 में अब कोच राम मेहर सिंह के खिलाफ मैट पर उतरेंगे परदीप नरवाल
अब फैंस यह जानने को उत्सुक होंगे कि परदीप नरवाल को वो अगली बार कब मैट पर देख सकते हैं। बेंगलुरू बुल्स का अगला मैच कब और किसके खिलाफ है। हम आपको बता दें कि परदीप नरवाल को एक्शन में देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बेंगलुरू बुल्स का अगला मैच 20 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रात 9 बजे से खेला जाएगा। परदीप नरवाल चाहेंगे कि पिछले मैच की निराशा को भुलाकर इस मुकाबले में जरूर बेहतर प्रदर्शन किया जाए।
परदीप नरवाल के अलावा इस मुकाबले में सौरभ नांदल और नितिन रावल जैसे खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीद रहेगी। अजिंक्य पंवार को भी रेडिंग में प्वॉइंट लाने होंगे। अकेले परदीप नरवाल के ऊपर बेंगलुरू बुल्स की टीम निर्भर नहीं रह सकती है। देखने वाली बात होगी कि प्लेइंग सेवन में कोई बदलाव होता है या नहीं।