3 खिलाड़ी जिन्हें Pro Kabaddi 2024 के लिए रिटेन करके उनकी टीमों ने बड़ी गलती की

Pro Kabaddi 2024
Pro Kabaddi 2024 के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं किया जाना चाहिए रिटेन (Photo: PKL)

PKL 11 Wrong Retentions: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) के 11वें सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। 12 टीमों ने मिलाकर 80 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें रिटेन करना बनता था।

इस बीच Pro Kabaddi 2024 के लिए ऐसे भी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें रिटेन करके टीमों ने बड़ी गलती की है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं।

#3) Pro Kabaddi 2024 में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे एम अभिषेक

एम अभिषेक सीजन 7 से PKL का हिस्सा हैं और हर बार वो तमिल थलाइवाज के लिए ही खेले हैं। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 104 पॉइंट्स हैं और 3 हाई 5 ही लगाने में कामयाब हुए हैं। उनका टैकल सक्सेस रेट सिर्फ 33 प्रतिशत है। इसके अलावा PKL 10 में भी अभिषेक ने काफी निराश किया था।

तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए अभिषेक ने 22 मैचों में 39 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने 101 टैकल किए और इसमें सिर्फ 37 प्रतिशत ही सफल हुए। थलाइवाज ने लगातार उनके ऊपर विश्वास दिखाया है, लेकिन वो इसे सही साबित नहीं कर पाए हैं। Pro Kabaddi 2024 के लिए उन्हें दूसरे विकल्पों की तरफ जाना चाहिए था और अभिषेक की तरफ से निरंतरता की कमी टीम को भारी पड़ सकती है।

#2) तमिल थलाइवाज ने मोहित को भी किया रिटेन

Pro Kabaddi 2024 के लिए तमिल थलाइवाज ने एम अभिषेक के कवर पार्टनर मोहित को भी रिटेन किया है। एक तरफ सागर और साहिल की कॉर्नर जोड़ी ने टीम के लिए बेहतरीन काम किया, तो मोहित-अभिषेक की जोड़ी ने PKL 10 में निराश ही किया था। मोहित ने पिछले सीजन में बिना कोई हाई 5 के 17 मैचों में सिर्फ 22 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। उनका टैकल सक्सेस रेट सिर्फ 27 प्रतिशत था। यह आंकड़े एक कवर डिफेंडर के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं और इसी वजह से तमिल थलाइवाज द्वारा एक बार फिर उन्हें रिटेन करना काफी हैरान करता है।

#1) यूपी योद्धाज ने एक बार फिर दिखाया सुरेंदर गिल पर भरोसा

सुरेंदर गिल ने पहली बार PKL में सीजन 7 में हिस्सा लिया था और अभी तक वो यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए आए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि सुरेंदर ने यूपी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और वो टीम के सफल रेडर में से एक रहे हैं। हालांकि, पिछले दो सीजन में गिल की इंजरी के कारण टीम को काफी नुकसान हुआ।

सीजन 9 की तरह सीजन 10 में सुरेंदर गिल चोटिल हो गए थे और इस बीच वो सिर्फ 10 मुकाबले खेल पाए थे। यूपी योद्धाज को काफी नुकसान हुआ और रेडिंग विभाग काफी ज्यादा कमजोर हो गया था। यूपी ने परदीप नरवाल को तो रिलीज कर दिया, लेकिन सुरेंदर को रिटेन करने का फैसला लिया। गिल की फिटनेस को देखते हुए यह टीम की बड़ी गलती साबित हो सकती है। टीम को रेडिंग विभाग नए सिरे से बनाना चाहिए था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now