#6. लेफ्ट इन - राहुल चौधरी:
प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले राहुल चौधरी को साल 2019 के ऑक्शन से पहले उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी तेलगु टाइटंस ने रिलीज कर दिया। जिसके बाद तमिल थलाइवाज ने उन्हें खरीद लिया।
राहुल चौधरी ने पिछले सीजन तेलगु टाइटंस के लिए 153 अंक अर्जित किए थे। राहुल चौधरी के पास 100 प्रो कबड्डी लीग मैचों का अनुभव है। वे तमिल थलाइवाज टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
#5. लेफ्ट कवर- अजीत:
शायद लेफ्ट कवर ही ऐसी जगह है जहां पर तेलगु टाइटंस के पास कम अनुभवी खिलाड़ी मौजूद होगा। उनके पास एक युवा डिफेंडर है, जिसके पास प्रो कबड्डी लीग का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। युवा डिफेंडर अजीत लेफ्ट कॉर्नर पर टीम के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं। तमिल थलाइवाज टीम इस 24 वर्षीय डिफेंडर को परखने के लिए शुरुआती कुछ मैचों में मौका अवश्य देगी फिर उनके प्रदर्शन के बाद उनके भविष्य पर निर्णय लेगी।