#4. सेंटर (मध्य)- अजय ठाकुर (कप्तान):
टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी एवं कप्तान अजय ठाकुर शुरुआती मैचों में सेंटर पर खड़े रहेंगे। पिछले सीजन में उन्होंने कॉर्नर पर खड़े होकर जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन इस साल तमिल थलाइवाज ने अपने टीम में कॉर्नर पर खड़े होकर खेलने वाले खिलाडियों को तैयार किया है जिससे यह लगता है कि कप्तान अजय ठाकुर इस बार सेंटर पर खड़े होकर विपक्षी टीम से मुकाबला करेंगे। फ्रॉग जम्प स्पेशलिस्ट अजय ठाकुर ने पिछले सीजन तमिल थलाइवाज को 206 अंक दिलाए थे, जबकि पांचवें सीजन में भी 222 अंक दिलाए थे।
#3. राइट कवर- रण सिंह:
बेधड़क ऑलराउंडर रण सिंह को इस साल के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने खरीदा है। वे पिछले सीजन बंगाल वारियर्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अपने भाई के मनिंदर सिंह के साथ मिलकर खूब जलवा बिखेरा था। रण सिंह ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत 2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से किया था। रण सिंह इस सीजन तमिल थलाइवाज के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।