#2. राइट इन- शब्बी बापू:
शब्बीर बापू प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में यू-मुम्बा के लिए हीरो साबित हुए थे। अंतिम क्षणों में उनके रेड ने अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर जैसे खिलाड़ियों से उनका पहला ट्रॉफी छीन लिया था। लेकिन इस साल वे अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर के साथ मिलकर अन्य टीमों से ट्रॉफी छीनेंगे। अनुभवी रेडर शब्बीर को इस साल तमिल थलाइवाज ने मात्र 10 लाख रुपये में खरीदा है। शब्बीर ने अब तक 60 प्रो कबड्डी लीग मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 191 रेड पॉइंट अर्जित किए हैं। वे 5 बार सुपर 10 भी मार चुके हैं।
#1. राइट कॉर्नर- मोहित छिल्लर:
मंजीत छिल्लर को इसी साल तमिल थलाइवाज फ्रेंचाइजी ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है। जहां लेफ्ट कॉर्नर मंजीत छिल्लर संभाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर राइट कॉर्नर मोहित छिल्लर संभाल रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल तमिल थलाइवाज काफी मजबूत नजर आ रही है। मोहित छिल्लर ने प्रो कबड्डी लीग में अब तक 91 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 240 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए हैं।