प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (21 अक्टूबर - 26 अक्टूबर) कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए और इसी के साथ बेंगलुरु लेग का भी अंत हो गया। अंक तालिका में दबंग दिल्ली 7 मैचों में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं तेलुगु टाइटंस 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
PKL 2022 के तीसरे हफ्ते में ज्यादातर टीमों ने दो-दो मैच ही खेले और सिर्फ हरियाणा स्टीलर्स एवं यू मुंबा ने तीन-तीन मैच खेले। यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच आपस में मैच हुआ और पिछले हफ्ते यह इन दोनों टीमों का एकमात्र मैच था। रेडिंग में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन रेडर के नाम पिछले हफ्ते 30 या उससे ज्यादा पॉइंट रहे।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# मीतू शर्मा (हरियाणा स्टीलर्स) - 33 रेड पॉइंट
हरियाणा स्टीलर्स के मीतू शर्मा ने पिछले हफ्ते 3 मैचों में दो सुपर 10 की मदद से सबसे ज्यादा 33 पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ हरियाणा की 32-31 की रोमांचक हार में मीतू फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 4 पॉइंट ही ले सके थे। इसके बाद गुजरात जायंट्स ने हरियाणा को 42-38 से हराया लेकिन इस मैच में मीतू ने 16 पॉइंट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हरियाणा की 43-24 की एकतरफा जीत में मीतू ने 13 पॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
# गुमान सिंह (यू मुंबा) - 32 रेड पॉइंट
यू मुंबा के गुमान सिंह ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया और 2 सुपर 10 की मदद से 32 पॉइंट लिए। यू मुंबा की हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 32-31 की रोमांचक जीत में गुमान ने 9 रेड पॉइंट लिए। इसके बाद यू मुंबा को बेंगलुरु बुल्स ने 42-32 ने हराया, लेकिन गुमान ने इस मैच में 11 पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स को यू मुंबा ने 37-29 से हराया और इस मैच में गुमान ने 12 रेड पॉइंट लिए।
# राकेश (गुजरात जायंट्स) - 30 रेड पॉइंट
गुजरात जायंट्स के राकेश ने PKL 2022 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और पिछले हफ्ते के दो मैचों में ही उन्होंने दो सुपर 10 की मदद से 30 पॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स की 42-38 की जीत में राकेश ने 18 पॉइंट लिए, वहीं यू मुंबा के खिलाफ गुजरात जायंट्स की 37-29 की हार में राकेश ने 12 रेड पॉइंट लिए।