प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (4 नवंबर - 9 नवंबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए और अंक तालिका में बड़े उलटफेर भी हुए। पुनेरी पलटन की टीम सबको चौंकाते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं तेलुगु टाइटंस 12 मैचों में 11 हार के साथ अभी भी आखिरी स्थान पर है।
PKL 2022 के पांचवें हफ्ते ज्यादा रेडर प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 27 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर सके।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 38 रेड पॉइंट
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते खेले गए दो मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को सिर्फ एक मैच में जीत दिला सके। गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की 45-40 की जीत में मनिंदर सिंह ने 20 रेड पॉइंट लिए, वहीं यूपी योद्धा के खिलाफ 41-41 से टाई हुए रोमांचक मुकाबले में मनिंदर ने 18 रेड पॉइंट लिए थे।
# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 31 रेड पॉइंट
जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर अर्जुन देशवाल ने भी पिछले हफ्ते के दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दबंग दिल्ली के खिलाफ जयपुर पिंक पैंथर्स की 45-40 की जीत में अर्जुन ने 16 रेड पॉइंट हासिल किये, वहीं यू मुंबा के खिलाफ टीम की 42-39 की जीत में अर्जुन ने 15 रेड पॉइंट लिए।
# सिद्धार्थ देसाई (तेलुगु टाइटंस) - 28 रेड पॉइंट
तेलुगु टाइटंस का PKL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन पिछले हफ्ते भी कायम रहा, लेकिन सिद्धार्थ 'बाहुबली' देसाई ने दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सुपर 10 के साथ 28 रेड पॉइंट लिए। तमिल थलाइवाज के खिलाफ 39-31 और दबंग दिल्ली के खिलाफ 40-33 की हार में सिद्धार्थ ने 14-14 रेड पॉइंट लिए थे।