प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (21 अक्टूबर - 26 अक्टूबर) कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए और इसी के साथ बेंगलुरु लेग का अंत हो गया। पहले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टीमों के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के प्रदर्शन में अहम योगदान दिया।
PKL 2022 में पिछले हफ्ते हालाँकि यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के अलावा बाकी सभी टीमों ने दो-दो या एक-एक मैच खेला। कम मैच होने के बावजूद पिछले 12 मैचों में काफी हाई 5 देखने को मिले। 30वें से 41वें मैच में दो डिफेंडर ऐसे भी रहे जिन्होंने कुल मिलाकर 10 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:
# सुरिंदर सिंह (यू मुंबा) - 13 टैकल पॉइंट
यू मुंबा के कप्तान सुरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में सबसे ज्यादा 13 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें एक हाई 5 शामिल था। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 32-31 की रोमांचक जीत में सुरिंदर ने 6 टैकल पॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुंबा को 42-32 से हार का सामना करना पड़ा और इस मैच में सुरिंदर ने 4 टैकल पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स के खिलाफ 37-29 की जीत में सुरिंदर ने 3 टैकल पॉइंट लिए।
# जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स) - 11 टैकल पॉइंट
हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से 11 टैकल पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ हरियाणा की 32-31 की रोमांचक हार में जयदीप ने सिर्फ 2 पॉइंट लिए थे, लेकिन गुजरात जायंट्स के खिलाफ जयदीप फॉर्म में आये और 5 टैकल पॉइंट लिए लेकिन टीम को 42-38 की हार से नहीं बचा सके। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हरियाणा की 43-24 की एकतरफा जीत में जयदीप ने 4 टैकल पॉइंट लिए।
# गिरीश मारुती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 9 टैकल पॉइंट
PKL 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले गिरीश मारुती एर्नाक ने पिछले हफ्ते दो मैचों में एक हाई 5 की मदद से 9 पॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के खिलाफ बंगाल वॉरियर्स को 27-25 की रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में गिरीश ने 4 पॉइंट लिए। इसके बाद दबंग दिल्ली के खिलाफ टीम की 35-30 की जीत में गिरीश ने 5 टैकल पॉइंट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।