प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (28 अक्टूबर - 2 नवंबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए और पुणे लेग की शुरुआत हुई। PKL 2022 में पिछले हफ्ते में काफी डिफेंडर ने अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पुणे लेग के शुरूआती हफ्ते में तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 10 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये। इनमें से एक खिलाड़ी ने एक मैच में 8 टैकल पॉइंट लेकर काफी चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:
# सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स) - 12 टैकल पॉइंट
बेंगलुरु बुल्स के सौरभ नंदल ने पिछले हफ्ते के तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से 12 टैकल पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ टीम की 47-43 की जीत में सौरभ ने 6 टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ टीम की 37-31 की जीत में और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 29-27 की नजदीकी हार में सौरभ नंदल ने तीन-तीन टैकल पॉइंट लिए।
# परवेश भैंसवाल (तेलुगु टाइटंस) - 12 टैकल पॉइंट
तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी निराशाजनक रहा है लेकिन पिछले हफ्ते उनके प्रमुख डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से 12 टैकल पॉइंट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की 30-19 की हार में परवेश ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक टैकल पॉइंट लिया। यूपी योद्धा के खिलाफ टीम की 43-24 की एकतरफा हार में परवेश ने तीन टैकल पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ परवेश ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए आठ टैकल पॉइंट लिए लेकिन टीम को 40-37 की नजदीकी हार से नहीं बचा सके।
# मोहित (यू मुंबा) - 11 टैकल पॉइंट
यू मुंबा ने पिछले हफ्ते दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की। उनके डिफेंडर मोहित ने दो मैचों में ही एक हाई 5 की मदद से 11 पॉइंट लेकर काफी प्रभावित किया। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की 36-25 की जीत में मोहित ने 7 टैकल पॉइंट लिए। इसके बाद तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की जीत में उन्होंने 4 टैकल पॉइंट लिए।