PKL : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) सीजन 9 को शुरू होने में काफी कम समय बचा हुआ है। PKL के 8वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी।
PKL के इतिहास में अभी तक दबंग दिल्ली से पहले पटना पाइरेट्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताब जीते हैं। हालांकि अभी भी कुल 6 टीम्स हैं, जो खिताब जीतने में सफल नहीं हुई हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जो पहली बार ट्रॉफी जीत सकते हैं।
#1 PKL 2022 में पहली बार चैंपियन बनेगी तेलुगु टाइटंस की टीम?
तेलुगु टाइटंस शुरुआत से ही PKL का हिस्सा रहे हैं। ये टीम दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन अभी तक वो फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं। इस टीम का पिछला सीजन काफी खराब साबित हुआ और वो 22 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाए थे। इस वजह से तेलुगु टाइटंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहे थे।
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं और कोच भी बदले हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट ने PKL 2022 सीजन 9 के लिए अच्छी टीम का चयन किया है, जिसमें रेडर्स सिद्धार्थ देसाई, मोनू गोयत, अभिषेक सिंह, अंकित बेनीवाल और रजनीश है। साथ ही टीम के डिफेंस का जिम्मा रविंदर पहल, सुरजीत सिंह, परवेश भैंसवाल और विशाल भारद्वाज पर होगा। पेपर्स पर यह टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और अगर वो टीम के तौर पर परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
#2) पुनेरी पलटन
पुनेरी पलटन ने सीजन 8 के बेहतरीन रेडर्स असलम इनामदार, मोहित गोयत और पंकज मोहिते के साथ ईरान के ऑल-राउंडर मोहम्मद नबीबक्श को टीम में जोड़कर रेडर्स विभाग को काफी मजबूत किया है। दोनों कॉर्नर को मजबूत बनाने के लिए फज़ल अत्राचली के साथ सोमबीर होंगे।
दूसरी तरफ अबिनेश नादराजन के साथ संकेत सावंत होंगे। तेलुगु टाइटंस की तरह पुणे ने भी कई बार सेमीफाइनल में जगह तो बनाई है, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि उनकी मजबूत टीम को देखते हुए वो खिताबी जीत दर्ज कर सकते हैं।
#3 यूपी योद्धा
यूपी योद्धा ने अभी तक के सभी सीजन में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई जरूर किया है, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं। इस साल टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, जिसमें परदीप नरवाल, नितिन तोमर और सुरेंदर गिल रेडर्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, कि नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह और गुरदीप डिफेंडर्स की भूमिका में दिखाई देंगे। PKL 9 में यूपी योद्धा की टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और उनके पास अपने टाइटल के सूखे को खत्म करने का बहुत अच्छा मौका होगा।