प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (14 अक्टूबर - 19 अक्टूबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए। पहले हफ्ते शानदार प्रदर्शन करने वाली दबंग दिल्ली ने इस हफ्ते भी अपना फॉर्म जारी रखा और अब उनकी 5 मैचों में 5 लगातार जीत हो गई है। दूसरी तरफ तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स अभी भी पहली जीत की तलाश में है।
PKL 2022 के दूसरे हफ्ते में भी काफी रेडर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया और टीमों की जीत में अपना अहम योगदान दिया। हालाँकि कुछ खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। 16वें से 29वें मैच के बीच चार खिलाड़ियों ने रेडिंग में 30 से ज्यादा पॉइंट हासिल किये।
आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# राकेश (गुजरात जायंट्स) - 33 रेड पॉइंट
गुजरात जायंट्स के प्रमुख रेडर एचएस राकेश ने पिछले हफ्ते के तीन में से दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और दो सुपर 10 सहित उन्होंने कुल 33 रेड पॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के खिलाफ गुजरात की 47-37 की जीत में राकेश ने 15 पॉइंट लिए, वहीं यूपी योद्धा के खिलाफ गुजरात की 51-45 की जीत में 16 पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ गुजरात को 25-18 से हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में राकेश सिर्फ दो रेड पॉइंट ले सके थे।
# नरेंदर (तमिल थलाइवाज) - 33 रेड पॉइंट
पवन सेहरावत की अनुपस्थिति में नरेंदर फ़िलहाल तमिल थलाइवाज के प्रमुख रेडर बने हुए हैं। पिछले हफ्ते तीन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सुपर 10 के साथ कुल 33 पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ थलाइवाज को 39-32 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में नरेंदर ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 15 पॉइंट हासिल किये थे। पटना पाइरेट्स के खिलाफ तमिल की 33-32 की रोमांचक जीत में नरेंदर ने 9 पॉइंट लिए, वहीं बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज की 45-28 की एकतरफा हार में भी नरेंदर ने 9 रेड पॉइंट लिए।
# परदीप नरवाल (यूपी योद्धा) - 31 रेड पॉइंट
प्रो कबड्डी लीग के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने पिछले हफ्ते फॉर्म में शानदार वापसी की और दो मैचों में दो सुपर 10 के साथ 31 रेड पॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यूपी योद्धा की 44-37 की जीत में परदीप ने 14 पॉइंट लिए, वहीं गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी योद्धा के बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 51-45 की हार के बावजूद परदीप ने 17 पॉइंट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
# असलम इनामदार (पुनेरी पलटन) - 31 रेड पॉइंट
पुनेरी पलटन के मुख्य रेडर असलम इनामदार ने भी पिछले हफ्ते अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और तीन मैचों में एक सुपर 10 की मदद से उन्होंने 31 रेड पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स ने पुनेरी पलटन को 47-37 से हराया, लेकिन हार के बावजूद 37 में से 19 पॉइंट लेकर असलम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। इसके बाद पुनेरी पलटन ने नजदीकी मुकाबलों में यू मुंबा को 30-28 और तेलुगु टाइटंस को 26-25 से हराया जिसमें असलम ने 8 और 4 रेड पॉइंट लिए।