प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (27 अक्टूबर - 2 नवंबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए और पुणे लेग की शुरुआत भी हुई। अंक तालिका में बेंगलुरु बुल्स 10 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं तेलुगु टाइटंस 10 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 9 हार के साथ अंक तालिका में अभी भी आखिरी स्थान पर है।
PKL 2022 के चौथे हफ्ते भी काफी शानदार मैच देखने को मिले और कई टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ मैचों का परिणाम बदला। पिछले हफ्ते चार खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 35 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# नरेंदर (तमिल थलाइवाज) - 51 रेड पॉइंट
तमिल थलाइवाज के नरेंदर ने पवन सेहरावत की गैरमौजूदगी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने तीन मैचों में सबको चौंकाते हुए कुल मिलाकर 51 पॉइंट लिए, जिसमें तीन सुपर 10 शामिल थे। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 38-27 की जीत में नरेंदर ने 13 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ तमिल थलाइवाज ने 49-39 की हैरान करने वाली जीत दर्ज की, जिसमें नरेंदर ने 23 रेड पॉइंट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज के 41-41 से टाई हुए मैच में नरेंदर ने 15 रेड पॉइंट लिए और एक हफ्ते में अनोखा अर्धशतक पूरा किया।
# भरत (बेंगलुरु बुल्स) - 40 रेड पॉइंट
बेंगलुरु बुल्स के भरत मौजूदा सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले हफ्ते उन्होंने तीन मैचों में तीन सुपर 10 की मदद से 40 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु बुल्स की 47-43 की जीत में भरत ने 20 रेड पॉइंट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ टीम की 37-31 की जीत में भरत ने 10 और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 29-27 की नजदीकी हार में भी भरत ने 10 पॉइंट लिए।
# आशु मलिक (दबंग दिल्ली) - 37 रेड पॉइंट
दबंग दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ी आशु मलिक ने पिछले हफ्ते अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। उन्होंने तीन मैचों में दो सुपर 10 की मदद से 37 पॉइंट लिए। हालाँकि दबंग दिल्ली को पिछले हफ्ते तीनों में हार का सामना करना पड़ा। आशु ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 47-43 की हार में 15 पॉइंट, तमिल थलाइवाज के खिलाफ 49-39 की हार में 14 पॉइंट और पुनेरी पलटन के खिलाफ 43-38 की हार में 8 रेड पॉइंट लिए।
# नवीन (दबंग दिल्ली) - 35 रेड पॉइंट
दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में दो सुपर 10 की मदद से 35 रेड पॉइंट लिए। नवीन ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 16 और पुनेरी पलटन के खिलाफ 14 रेड पॉइंट लिए, लेकिन तमिल थलाइवाज के खिलाफ चोटिल होने के कारण वह सिर्फ 5 रेड पॉइंट ही ले सके और यही उनकी टीम के एकतरफा हार का प्रमुख कारण बना।