4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

PKL 2022 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये (Photo - Pro Kabaddi League)
PKL 2022 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये (Photo - Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (11 नवंबर- 16 नवंबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए और अंक तालिका में काफी बदलाव हुए। PKL 2022 में पिछले हफ्ते भी कई डिफेंडरों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

पिछले हफ्ते चार खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 10 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये और ये उन्हीं टीम के खिलाड़ी हैं, जिस टीम ने पिछले हफ्ते 3-3 मैच खेले।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 13 टैकल पॉइंट

अंकुश - पैर पकड़े हुए (Photo - Pro Kabaddi League)
अंकुश - पैर पकड़े हुए (Photo - Pro Kabaddi League)

जयपुर पिंक पैंथर्स के लेफ्ट कॉर्नर अंकुश ने पिछले हफ्ते काफी शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से उन्होंने 13 टैकल पॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स के खिलाफ टीम की 37-30 की हार में उन्होंने 6 टैकल पॉइंट लिए, वहीं टीम की दबंग दिल्ली के खिलाफ 57-32 और यू मुंबा के खिलाफ 32-22 की जीत में अंकुश ने क्रमशः चार और तीन टैकल पॉइंट लिए।

# सुमित (यूपी योद्धा) - 12 टैकल पॉइंट

सुमित - सबसे दाएं (Photo - Pro Kabaddi League)
सुमित - सबसे दाएं (Photo - Pro Kabaddi League)

यूपी योद्धा के प्रमुख डिफेंडर और लेफ्ट कॉर्नर सुमित ने पिछले हफ्ते बढ़िया प्रदर्शन किया और टीम की जीतों में अहम योगदान दिया। सुमित ने तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से 12 टैकल पॉइंट लिए। सुमित ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 40-34 की जीत में तीन और दबंग दिल्ली के खिलाफ 50-31 की जीत में दो टैकल पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की 41-30 की जीत में सुमित हीरो रहे और उन्होंने सात टैकल पॉइंट लिए।

# रिंकू (यू मुंबा) - 11 टैकल पॉइंट

रिंकू - बाएं से दूसरे (Photo - Pro Kabaddi League)
रिंकू - बाएं से दूसरे (Photo - Pro Kabaddi League)

सुरिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में यू मुंबा की कप्तानी कर रहे रिंकू ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में 11 टैकल पॉइंट लिए। रिंकू ने पुनेरी पलटन के खिलाफ टीम की 34-33 की रोमांचक जीत और पटना पाइरेट्स के खिलाफ टीम की 36-23 की एकतरफा जीत में चार-चार टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 32-22 की हार में रिंकू ने तीन टैकल पॉइंट हासिल किये।

# मोहम्मदरज़ा शादुलु (पटना पाइरेट्स) - 11 टैकल पॉइंट

मोहम्मदरज़ा शादुलु - टैकल करते हुए (Photo - Pro Kabaddi League)
मोहम्मदरज़ा शादुलु - टैकल करते हुए (Photo - Pro Kabaddi League)

पटना पाइरेट्स के ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरज़ा शादुलु ने भी पिछले हफ्ते काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से उन्होंने 11 टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 37-30 की जीत में शादुलु ने पांच टैकल पॉइंट हासिल किये। यू मुंबा के खिलाफ टीम की 36-23 की हार में उन्होंने दो और तमिल थलाइवाज के खिलाफ 33-33 से टाई हुए मैच में उन्होंने चार टैकल पॉइंट लिए।

Quick Links