प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन (PKL 2022) अपने चरम पर है और पहले दो लेग खेले जा चुके हैं। PKL 2022 की शुरुआत 7 अक्टूबर को बैंगलोर लेग से हुई और उसके बाद पुणे लेग खेला गया। फ़िलहाल मौजूदा सीजन का हैदराबाद लेग खेला जा रहा है।
पहले दो लेग में काफी टीमों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, वहीं काफी टीमों ने निराश भी किया। कुछ टीमों ने खराब शुरुआत के बाद बढ़िया वापसी की, वहीं कुछ टीमों ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कुछ टीमों ने अपनी रणनीति में बड़े बदलाव किये और इतना ही नहीं बीच सीजन में कप्तान भी बदल डाला।
आइये नज़र डालते हैं 4 ऐसी टीमों पर जिन्होंने PKL 2022 के दौरान अपना कप्तान बदला:
# तेलुगु टाइटंस
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और 15 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ वह आखिरी स्थान पर हैं। तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन के लिए रविंदर पहल को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बीच उन्होंने न सिर्फ एक बार कप्तान बदला बल्कि कुल चार कप्तानों के साथ अभी तक मैच खेल चुके हैं।
पहले दो मैचों में रविंदर पहल ने टीम की कप्तानी की और उसके बाद अगले दो मैचों में सुरजीत सिंह टीम के कप्तान बने। उसके बाद अगले दो मैच में रविंदर पहल फिर से कप्तान बने। तेलुगु टाइटंस के सातवें, आठवें और नौवें मैच में मोनू गोयत ने टीम की कमान संभाली। इसके बाद 10वें से 14वें मैच में सुरजीत सिंह ने लगातार पांच मैचों में टीम की कप्तानी की, लेकिन हैदराबाद लेग के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने परवेश भैंसवाल को कप्तान बना दिया।
# तमिल थलाइवाज
PKL 2022 के लिए तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन पहले ही मैच में उनके चोटिल होकर बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने अपने प्रमुख डिफेंडर सागर को कप्तान बनाया और पहले मैच के बाद से उन्होंने ही लगातार कप्तानी की है। हालाँकि बीच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में सागर ने खेलने के बावजूद कप्तानी नहीं की और उस मैच में टीम के मुख्य रेडर नरेंदर ने कमान संभाली थी।
# हरियाणा स्टीलर्स
PKL 2022 के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने दिग्गज डिफेंडर जोगिंदर नरवाल को कप्तान बनाया था, लेकिन बीच में कुछ मैच में जोगिंदर के नहीं खेलने की वजह से नितिन रावल ने टीम की कमान संभाली। पहले पांच मैचों में जोगिंदर टीम के कप्तान थे, लेकिन उसके बाद लगातार नौ मैचों में नितिन रावल टीम के कप्तान थे। हालाँकि पुणे लेग के अंत में जोगिंदर की फिर से टीम में वापसी हुई और पिछले दो मैचों में उन्होंने की टीम की कप्तानी की है।
# यूपी योद्धा
PKL 2022 के लिए यूपी योद्धा ने नितेश कुमार को कप्तान बनाया था, लेकिन पहले नौ मैच में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर दिग्गज रेडर परदीप नरवाल को कप्तान चुना गया। पहले नौ मैच में यूपी योद्धा ने सिर्फ चार मैच जीते थे, लेकिन परदीप के कप्तान बनने के बाद उन्होंने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है, वहीं दो मैच टाई हुए हैं और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। परदीप के कप्तान बनने के बाद से यूपी योद्धा ने अंक तालिका में भी छलांग लगाई है और फिलहाल चौथे स्थान पर हैं।