PKL 2022 के लीग स्टेज के जरूर अभी भी दो दिन और 5 मुकाबले रह गए हैं, लेकिन इस बार काफी जल्दी प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली सभी 6 टीमों का खुलासा हो गया है। 8 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली केसी (Bengal Warriors vs Dabang Delhi KC) मैच के बाद सभी टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं।
सबसे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद यूपी योद्धाज और बेंगलुरु बुल्स ने अपने बीच हुए मैच के बाद साथ में प्ले-ऑफ में अपनी जगह को पक्का किया। तमिल थलाइवाज ने 7 दिसंबर को यूपी योद्धाज को हराते हुए पहली बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई और दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टाई मैच के बाद लगातार चौथे सीजन में प्ले-ऑफ में जगह बनाई।
इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स (अंक तालिका में पहला स्थान) और पुनेरी पलटन (अंक तालिका में दूसरा स्थान) ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बेंगलुरु बुल्स (अंक तालिका में तीसरा स्थान), यूपी योद्धाज (अंक तालिका में चौथा स्थान), तमिल थलाइवाज (अंक तालिका में 5वां स्थान) और दबंग दिल्ली केसी (अंक तालिका में छठा स्थान) को एलिमिनेटर मुकाबले खेलने होंगे। अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में एलिमिनेटर 1 के विजेता के खिलाफ होगा। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच एलिमिनेटर 2 जीतने वाल टीम के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में होगा।
हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स, यू मुंबा, पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस प्ले-ऑफ मे जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए और उनका सफर प्ले-ऑफ के साथ ही समाप्त हो गया। पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स ने पिछले सीजन अंतिम 6 में जगह बनाई थी, लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने फैंस को निराश किया।
PKL 2022 के एलिमिनेटर में किस टीम का मुकाबला किसके खिलाफ होगा?
13 दिसंबर 2022:
पहला एलिमिनेटर - बेंगलुरु बुल्स (तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम) vs दबंग दिल्ली केसी (छठे स्थान पर रहने वाली टीम)
दूसरा एलिमिनेटर - यूपी योद्धाज (चौथे स्थान पर रहने वाली टीम) vs तमिल थलाइवाज (पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमें)
आपको बता दें कि पहला एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे और दूसरा एलिमिनेटर मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में टॉप 2 टीमों के खिलाफ होगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इन 6 टीमों में से कौन सी टीम 17 दिसंबर को होने वाले फाइनल में खिताबी जीत दर्ज करती है।