PKL 2022 में गत विजेता ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई, रोमांचक मैच टाई होने के बाद तीन टीमें टूर्नामेंट से हुई बाहर 

PKL 2022
PKL 2022 में गत विजेता ने किया क्वालीफाई (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 का 126वां मुकाबला दबंग दिल्ली केसी और बंगाल वॉरियर्स के बीच 46-46 से टाई रहा। गत विजेता ने जबरदस्त वापसी करते हुए रोमांचक मैच को टाई कराया और प्ले-ऑफ में अपनी जगह को पक्का किया।

That was an absolute cliffhanger! 😮Defending champions, Dabang Delhi K.C. book final playoff berth with a dramatic tie! 🏆#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvDEL https://t.co/2XdZImboh0

PKL 2022 से बाहर हुई तीन टीमें

दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स मुकाबले के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज के बाद दबंग दिल्ली केसी ने अंतिम 6 में जगह बना ली है।

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में दीपक ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने 18 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष सांगवान ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 25-19 की बढ़त बनाई। पहले 20 मिनट में दोनों ही टीमों ने रेडिंग और डिफेंस को मिलाकर लगभग बराबरी के पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि बंगाल वॉरियर्स को दो ऑल-आउट का फायदा मिला, जिसकी वजह से उन्हें 6 पॉइंट्स की बढ़त मिली। बंगाल की बढ़त इससे काफी ज्यादा हो सकती थी, लेकिन दिल्ली के डिफेंडर्स द्वारा किए गए तीन सुपर टैकल ने उन्हें ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। इस बीच बंगाल का डिफेंस नवीन को रोकने में कामयाब हुआ।

After 20 minutes, Bengal Warriors have the upper hand 😎HT score - #BEN 25:19 #DEL#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvDEL

दूसरे हाफ की शुरुआत में दबंग दिल्ली केसी के डिफेंस और रेडिंग में कप्तान नवीन कुमार के प्रदर्शन की बदौलत गत विजेता ने बंगाल वॉरियर्स के ऊपर ना सिर्फ दबाव बनाया और इसी वजह से वो उन्हें ऑल-आउट करने में भी कामयाब हुए। दिल्ली ने मैच में बढ़त भी बनाई और नवीन ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। बंंगाल के ऊपर एक बार फिर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा और उनके सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाते हुए बोनस के साथ दो टच पॉइंट्स हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा किया।

मैच के 38वें मिनट में दीपक ने अपना हाई 5 पूरा किया और इसी के साथ मैच में दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल-आउट हो गई। मनिंदर सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त सुपर रेड लगाई, जिसमें बोनस के साथ उन्होंने दिल्ली के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। हालांकि अंत में दिल्ली ने मैच की आखिरी रेड में मुकाबले को टाई कराते हुए प्ले-ऑफ में जगह बनाई। इसी के साथ दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले।

𝙔𝙚𝙝 𝙨𝙖𝙧𝙧𝙖𝙩𝙞 𝙨𝙖𝙧𝙧𝙖𝙩𝙞 𝙧𝙖𝙛𝙩𝙖𝙖𝙧𝙚𝙞𝙣 𝙝𝙖𝙞𝙣𝘼𝙖𝙜𝙚 𝙗𝙖𝙨 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙤𝙛𝙛𝙨 𝙝𝙖𝙞 𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝𝙚 𝙝𝙖𝙬𝙖𝙮𝙚𝙞𝙣 𝙝𝙖𝙞𝙣🤩The Naveen Express with the Dabang passengers is all set to leave for Mumbai 🔥 https://t.co/IWUforRLP9

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment