PKL 2022 के 73वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 46-27 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह बंगाल वॉरियर्स की 12 मैचों के बाद छठी जीत है और वो अंक तालिका में 37 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। गुजरात जायंट्स की यह 12 मैचों के बाद छठी हार है।
PKL 2022 में बंगाल वॉरियर्स की एकतरफा जीत
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह (12) और श्रीकांत जाधव (10) ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में सक्तीवेल ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में चंद्रन रंजीत ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में कपिल और मनुज ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 15-14 से बढ़त बनाई। मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों के रेडर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और इसी वजह से पहले 5-6 मिनट में काफी कम रेड ऐसी थी जिसमें कोई भी पॉइंट नहीं आया। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा डिफेंडर्स ने अपना जलवा दिखाया और रेडर्स की गति को धीमा किया। गुजरात जायंट्स का डिफेंस ज्यादा खतरनाक दिखाई दिया और उन्होंने 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह 7 रेड में 4 बार आउट हुए और सिर्फ तीन पॉइंट्स हासिल कर पाए। 3 में से उनके दो पॉइंट्स बोनस के ही थे।
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात जायंट्स के पास बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करने का मौका था और बंगाल के सिर्फ दो डिफेंडर्स रह गए थे। हालांकि राकेश इस बीच सेल्फ-आउट हो गए और बंगाल को सुपर टैकल के दो पॉइंट्स मिले। इसके बाद मनिंदर सिंह ने भी एक टच पॉइंट हासिल किया। मनिंदर ने इसके बाद मल्टी पॉइंट रेड करते हुए गुजरात के दो डिफेंडर्स को आउट किया। बंगाल ने सही समय पर मोमेंटम हासिल किया और इसी वजह से वो गुजरात को लोना देने के काफी करीब आए। मनिंदर सिंह ने 30वें मिनट में गुजरात के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में पहली बार जायंट्स को ऑल-आउट किया।
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया और उनकी रेडिंग के दम पर ही बंगाल मैच में बढ़त बनाने में कामयाब हुई। गुजरात का डिफेंस दूसरे हाफ में काफी खराब खेला और इसी वजह से पूरा दबाव रेडर्स के ऊपर आ गया। इसका फायदा बंगाल ने अच्छे से उठाया और मैच में अपने मोमेंटम को बरकरार रखते हुए दूसरी बार गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट देने के करीब आ गए। मैच के 39वें मिनट में दूसरी बार गुजरात जायंट्स ऑल-आउट हो गई और उनके जीतने की सभी उम्मीद खत्म हो गई। बंगाल ने अंत में आसानी से इस मैच को जीत लिया।