PKL 2022 में रोमांचक मुकाबला आखिरी रेड में हुआ टाई, दिग्गज खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापसी करते हुए किया जबरदस्त प्रदर्शन

PKL 2022
PKL 2022 में तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ रोमांचक मैच (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 का 55वां मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा। तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स ने 41-41 से टाई खेला। दोनों टीमों को इस मैच से तीन-तीन अंक मिले। बंगाल की टीम 24 अंकों के साथ 8वें और तमिल थलाइवाज 23 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।

PKL 2022 में तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ रोमांचक मैच

पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 26-14 से बढ़त बनाई। पिछले दो मैचों की तरफ एक बार फिर तमिल थलाइवाज ने धमाकेदार शुरुआत की। नरेंदर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस को चलने नहीं दिया। बंगाल वॉरियर्स पहले 10 मिनट के अंदर ही ऑल-आउट होने के करीब आ गए थे। इस बीच मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव ने एक-एक बार अपनी टीम को बचाया, लेकिन आखिरकार 10वें मिनट में तमिल थलाइवाज ने पहली बार ऑल-आउट किया। तमिल थलाइवाज ने अपना मोमेंटम को खोने नहीं दिया और आखिरकार नरेंदर की सुपर रेड (3 टच पॉइंट्स) की बदौलत 16वें मिनट में दूसरी बार उन्हें ऑल-आउट किया। बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस बिल्कुल नहीं चला और उन्हें पूरे हाफ में एक भी टैकल पॉइंट नहीं मिला। नरेंदर ने पहले हाफ में ही अपना सुपर 10 पूरा किया और बंगाल वॉरियर्स के लिए सिर्फ मनिंदर सिंह चले, जिन्होंने 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए।

बंगाल वॉरियर्स के पास दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन अजिंक्य पवार ने मनिंदर सिंह को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को एक बार बचाया। बंगाल के लिए इस बीच दीपक निवास हू़डा ने दो टच पॉइंट्स भी हासिल किए। मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया और इसके साथ ही बंगाल की टीम ने पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। डिफेंस में बंगाल को पहला पॉइंट दीपक हूडा ने दिलाया और उन्होंने मैन इन फॉर्म नरेंदर को आउट करते हुए मोमेंटम को अपनी टीम की तरफ किया। तमिल थलाइवाज के लिए मोहित ने अपना हाई 5 भी पूरा किया।

मनिंदर सिंह ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने का कोई मौका नहीं छोड़ा और 30वें मिनट में जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए तमिल के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स की टीम तमिल थलाइवाज को दूसरी बार ऑल-आउट करने के करीब आ गए। मैच के 24वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने दूसरी बार तमिल थलाइवाज को लोना दिया और इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ एक पॉइंट का रह गया। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया। मैच की आखिरी रेड से पहले बंगाल वॉरियर्स के पास एक पॉइंट की बढ़त थी, लेकिन अजिंक्य पवार ने एक टच पॉइंट हासिल करते हुए इस बेहतरीन मुकाबले को टाई कराया।

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के दो दिग्गज खिलाड़ी मनिंदर सिंह और दीपक निवास हूडा ने फॉर्म में जबरदस्त वापसी की। मनिंदर सिंह ने 19 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा 2 टैकल पॉइंट्स लिए। दीपक ने रेडिंग में भी 9 रेड पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

Quick Links