PKL 2022 में सिद्धार्थ देसाई की टीम की लगातार 12वीं हार, पूर्व चैंपियन ने पॉइंट्स टेबल में टॉप 6 में की एंट्री

PKL 2022
PKL 2022 में सिद्धार्थ देसाई सुपर 10 से चूके (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 85वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-28 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। यह बंगाल की 14 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की यह लगातार 12वीं और सीजन की 14वीं हार है। वो अंक तालिका में अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं।

𝐁𝐲 𝐡𝐨𝐨𝐤 𝐨𝐫 𝐛𝐲 𝐜𝐫𝐨𝐨𝐤matlab👇🏾Shri𝐤𝐚𝐧t & 𝐰𝐢𝐥𝐥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvTT https://t.co/X76GKPsG6C

PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस की लगातार 12वीं हार

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने 12 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में शुभम शिंदे और गिरीश मारुती एर्नाक ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। सिद्धार्थ देसाई ने मैच में 8 रेड पॉइंट्स लिए, लेकिन इसके लिए वो 6 बार आउट हुए।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 14-13 से बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहले 20 मिनट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। कभी तेलुगु टाइटंस आगे, तो तभी बंगाल वॉरियर्स ने मैच में बढ़त बनाई। इसी वजह से पहले हाफ में किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं था। परवेश भैंसवाल ने टाइटंस के लिए डिफेंस में अच्छा काम किया और सिद्धार्थ देसाई ने रेडिंग में अच्छा योगदान दिया। बंगाल वॉरियर्स के लिए कप्तान मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव ने अपना योगदान दिया।

It’s half-time ⏳#BENvTT 👉🏾 14-13Stay tuned for more action coming your way!#FantasticPanga #vivoProKabaddi

दूसरे हाफ की शुरुआत बंगाल वॉरियर्स ने जबरदस्त तरीके से की और मनिंदर सिंह की शानदार रेडिंग के दम पर बंगाल की टीम पहली बार तेलुगु टाइटंस को लोना देने में कामयाब हुए। हालांकि दोनों टीमों के बीच अंतर ज्यादा नहीं था और टाइटंस ने वापसी का प्रयास किया। मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया और बंगाल एक बार फिर तेलुगु को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। अभिषेक सिंह ने एक बार टीम को जरूर बचाया, लेकिन मनिंदर सिंह की रेड में तेलुगु टाइटंस के दोनों डिफेंडर्स के आउट होते ही वो दूसरी बार ऑल-आउट हो गए।

बंगाल के डिफेंस ने सिद्धार्थ देसाई को चलने नहीं दिया और उन्हें बार-बार आउट किया। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने काफी ज्यादा संघर्ष किया और पॉइंट्स के अंतर को कम करने में कामयाब नहीं हुए। अंत में बंगाल वॉरियर्स ने इस मैच को 8 पॉइंट्स के अंतर से जीत लिया और तेलुगु टाइटंस को इस मैच से एक भी पॉइंट नहीं मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment