"कप्तान ने खुद ही कुछ नहीं किया"- PKL 2022 में Bengaluru Bulls के कोच का UP Yoddhas के खिलाफ मिली हार के बाद जबरदस्त तरीके फूटा गुस्सा

बेंगलुरु बुल्स को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा
बेंगलुरु बुल्स को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा

प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के 9वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) के बीच मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में योद्धाज ने 44-37 से जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु की टीम के कोच रणधीर सेहरावत (Randhir Sehrawat) अपनी टीम के डिफेंडर्स से निराश थे क्योंकि उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया।

यूपी योद्धाज के परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल दोनों ने 14-14 पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने मिलकर बुल्स के डिफेंस के डिफेंस को बैकफुट पर भेजा। इन दोनों खिलाड़ियों के कारण ही यूपी योद्धाज को जीत मिली। एक समय पर मैच 37-16 के स्कोर के साथ पूरी तरह यूपी के पक्ष में था। हालांकि, विकास कंडोला और भरत ने मिलकर रेडिंग में कुछ पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने बेंगलुरु की हार का अंतर कम किया।

इस मैच में भरत ने 9 पॉइंट्स हासिल किए वहीं कंडोला ने सुपर 10 लगाया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी और कहा,

"मैं रेडर्स पर आरोप नहीं लगा सकता। भरत ने पॉइंट्स हासिल किए और विकास कंडोला ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन डिफेंस ने क्या किया? उन्होंने बहुत ज्यादा टच पॉइंट्स दिए। महेंदर ने बतौर कप्तान, खुद कुछ नहीं किया। हमने हाफटाइम के बाद ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अगर हम इसी तरह से पहले हाफ में भी खेलते तो चीज़ें अलग होती।"

बेंगलुरु बुल्स के लिए यह मैच बहुत निराशाजनक रहा। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। आपको बता दें कि उन्होंने 31 टैकल्स करने की कोशिश की लेकिन उन्हें 26 मौकों पर असफलता मिली। कप्तान महेंदर सिंह ने सिर्फ एक टैकल पॉइंट हासिल किया।

PKL 2022 में Bengaluru Bulls के कोच ने Pardeep Narwal को लेकर क्या कहा?

परदीप नरवाल ने पिछले कुछ मैचों में काफी ज्यादा संघर्ष किया था। हालांकि, बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक था। सेहरावत ने परदीप के बारे में बात करते हुए आगे कहा,

"जब परदीप नरवाल अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में थे, आप उस समय का रिकॉर्ड चेक कीजिए, उन्होंने हमारे खिलाफ कोई भी सुपर 10 नहीं लगाया था। हम यह मैच हमारे विरोधियों से नहीं बल्कि हमारे ओवरकॉन्फिडेंस से हारे हैं। परदीप ने कई आसान पॉइंट्स हासिल किए। पहले हमने योजनाएं बनाई थी। हमने उसे पांचवें और छठे सीजन में फॉलो किया और हम चैंपियन बने।

आपको बता दें कि बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर 2022 को तमिल थलाइवाज के खिलाफ है। अब देखना होगा कि इस हार के बाद बुल्स के डिफेंस में किस तरह का सुधार देखने को मिलता है।

Quick Links