प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और बेंगलुरु बुल्स की टीम ने छठी बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में जगह बनाई। PKL 2022 लीग स्टेज में बेंगलुरु बुल्स ने 22 मैचों में 13 जीत हासिल की और 74 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।
PKL के छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स की टीम एक बार टूर्नामेंट में रनर अप भी रह चुकी है। हालाँकि उसके अलावा वह एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और नौवें सीजन में वह एक बार फिर फाइनल में प्रवेश करके खिताब पर कब्ज़ा करना चाहेंगे।
आइये नज़र डालते हैं PKL में बेंगलुरु बुल्स का प्लेऑफ में अभी तक का प्रदर्शन कैसा रहा है:
सीजन 1, 2014 - बेंगलुरु बुल्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के बाद बुल्स को सेमीफाइनल में यू मुंबा ने हराया, वहीं तीसरे स्थान के मुकाबले में उन्हें पटना पाइरेट्स ने हराया था।
सीजन 2, 2015 - PKL के दूसरे सीजन में भी बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। सेमीफाइनल में उन्होंने तेलुगु टाइटंस को हराया, लेकिन फाइनल में उन्हें यू मुंबा ने हराया था।
सीजन 6, 2018 - PKL के छठे सीजन में बेंगलुरु बुल्स पहली बार चैंपियन बनी थी। जोन बी में पहले स्थान पर रहने के बाद बुल्स ने क्वालीफ़ायर और फाइनल में गुजरात जायंट्स को लगातार दो बार हराकर ख़िताब जीता था।
सीजन 7, 2019 - PKL के सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही और उसके बाद सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने उन्हें हराया था।
सीजन 8, 2021-22 - PKL के आठवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और उसके बाद सेमीफाइनल में फिर से उन्हें दबंग दिल्ली ने ही हराया था।