PKL 2022 के 68वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 36-33 से हराते हुए बहुत ही रोमांचक जीत दर्ज की। यह बेंगलुरु बुल्स की 12 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस जीत में टीम के कप्तान महेंदर सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हाई 5 लगाते हुए अपनी टीम की लगातार दो हार का सिलसिला तोड़ा। हरियाणा स्टीलर्स की 12 मैचों के बाद छठी हार हैं और वो इस समय 11वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स के डिफेंडर्स ने दिखाया अपना दम
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में नीरज नरवाल ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में महेंदर सिंह ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में मीतू शर्मा ने 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोनू हूडा ने सबसे ज्यादा दो टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 27-11 से बढ़त बनाई। बेंगलुरु बुल्स का दबदबा पूरे हाफ में देखने को मिला और इसमें टीम के डिफेंडर्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 10 टैकल पॉइंट्स लेते हुए हरियाणा स्टीलर्स को बैकफुट पर भेजा और यहां तक कि उन्हें दो बार लोना भी दिया। बुल्स ने पहले हाफ में रेडिंग में 13, डिफेंस में 10 और ऑल-आउट के 4 अंक हासिल किए। डिफेंस के अलावा रेडिंग में नीरज नरवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स ने 9 अंक जरूर हासिल किए, लेकिन उनका डिफेंस पहले हाफ में फ्लॉप रहा और सिर्फ दो अंक अर्जित कर पाए।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने दमदार वापसी की और बेंगलुरु बुल्स को बिल्कुल चलने नहीं दिया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में 22 पॉइंट्स लिए और बेंगलुरु बुल्स सिर्फ 9 पॉइंट्स ही ले पाए। हालांकि पहले हाफ में मिली बढ़त का फायदा उन्हें दूसरे हाफ में हुआ। बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स दूसरे हाफ में बुरी तरह फ्लॉप हुए और वो आखिरी 20 मिनट में सिर्फ 4 पॉइंट्स ले पाए। हरियाणा स्टीलर्स ने एक बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया, लेकिन अंत में वो तीन पॉइंट्स पीछे रह गए और उन्हें अंत में सिर्फ एक अंक मिला।
हरियाणा स्टीलर्स को मीतू शर्मा के साथ मैच की शुरुआत नहीं करना काफी ज्यादा महंगा पड़ा। 14वें मिनट में बतौर सब्सीट्यूट आने वाले मीतू शर्मा ने सुपर 10 लगाया। हालांकि अगर वो शुरुआत से मैच का हिस्सा रहते तो इसका नतीजा स्टीलर्स के पक्ष में हो सकता था। उनकी जगह खेलने वाले विनय और के प्रपंजन ने काफी निराश किया।