PKL 2022 के 29वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 45-28 से हराया। यह बुल्स की 5 मैचों के बाद तीसरी जीत है और वो अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। यह तमिल थलाइवाज की 5 मैचों के बाद तीसरी हार है और वो 10 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 में लगातार दो मैच हारने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने जीता पहला मैच
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 18-12 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने जबरदस्त तरीके से की। एक तरफ टीम के डिफेंडर्स ने असफल टैकल करने से खुद को रोका, दूसरी तरफ रेडिंग में नीरज नरवाल और भरत ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए अपनी टीम को लीड दिलाई। इसी वजह से पहले 10 मिनट में ही बुल्स ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया था। नरेंदर कंडोला एक बार फिर अपनी टीम के लिए आगे आए और पहले हाफ के खत्म होते-होते अपनी टीम की वापसी कराई और अंतर को भी कम किया।
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी धमाकेदार तरीके से की और काफी जल्दी वो तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। तमिल ने एक सुपर टैकल जरूर किया, लेकिन 30वें मिनट से पहले वो दूसरी बार ऑल-आउट हो गए। इस बीच बुल्स की तरफ से भरत ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। तमिल के लिए रेडिंग में नरेंदर और हिमांशुू ने अच्छा किया, लेकिन डिफेंडर्स ने उन्हें काफी निराश किया। दो बार ऑल-आउट होने के बाद भी तमिल की टीम मैच में इसी वजह से बनी रही, क्योंकि उनके रेडर्स ने लगातार बोनस हासिल करते हुए अंतर को ज्यादा होने नहीं दिया।
तमिल थलाइवाज ने गलत समय पर सेल्फ आउट के जरिए दो पॉइंट्स बुल्स को देते हुए उनकी लीड में इजाफा किया और अपने लिए राह काफी ज्यादा मुश्किल की। विकास कंडोला ने पहले मल्टी रेड पॉइंट्स रेड की और फिर 38वें मिनट में एक ही रेड में बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में तीसरी बार लोना दे दिया। यहां से तमिल थलाइवाज की जीतने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई। अंत में उन्होंने एक अंक लेने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें बिल्कुल भी कामयाब नहीं मिली और बेंगलुरु बुल्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।
इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के लिए भरत ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में कप्तान महेंदर सिंह और उपकप्तान ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में उनके लिए विश्वनाथ ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।