PKL 2022 में परदीप नरवाल के 'दोहरे शतक' के बावजूद टीम की करारी हार, प्ले-ऑफ के लिए दो और टीमों ने किया क्वालीफाई

PKL 2022
PKL 2022 में परदीप नरवाल का एक और सुपर 10 (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 119वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को यूपी योद्धाज को 38-35 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मैच के नतीजे के बाद बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धाज ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

The Bulls became the 3️⃣rd team to qualify for the playoffs while the #GiantArmy scripted a stunning comeback!Here's a 👀 at the table after Day 5️⃣0️⃣ of #vivoProKabaddi Season 9#FantasticPanga #MUMvGG #BLRvUP https://t.co/8zgTMbfWao

PKL 2022 में परदीप नरवाल ने लगाया जबरदस्त सुपर 10 और दोहरा शतक

इस मैच के जरिए परदीप नरवाल ने PKL 2022 में अपने 200 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए गुरदीप ने हाई 5 लगाया। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने 8 और डिफेंस में अमन ने हाई 5 लगाया।

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 19-14 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में बुल्स के रेडर्स का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने दो बोनस हासिल किए, लेकिन तीसरी रेड में वो आउट हो गए। इसके बाद यूपी योद्धाज के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा, लेकिन पहले आशु सिंह और गुरदीप ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से खतरा टालने का प्रयास किया। हालांकि आखिरकार बुल्स ने यूपी को ऑल-आउट करते हुए बढ़त में इजाफा किया। परदीप नरवाल पहले हाफ में बिल्कुल नहीं चले और 5 रेड में तीन बार आउट हुए। संदीप नरवाल ने जरूर आखिरी मिनट में दो टच पॉइंट्स हासिल करते हुए थोड़ी राहत अपनी टीम को दी।

Pardeep Narwal continues getting precious points for the Yoddhas 🫡The Dubki King completes 200 raid points in #vivoProKabaddi Season 9️⃣#FantasticPanga #BLRvUP https://t.co/RIpi4jvOeU

दूसरे हाफ की शुरुआत में परदीप नरवाल ने एक टच पॉइंट हासिल किया, लेकिन इसके तुरंत बाद भरत ने रेड करते हुए यूपी के कप्तान को आउट कर दिया। बुल्स ने अपने मोंमेटम को बरकरार रखते हुए यूपी को ऑल-आउट की तरफ धकेला। सुमित ने एक बार जरूर टीम को बचाया, लेकिन वो जल्द ही दूसरी बार ऑल-आउट हो गए। परदीप नरवाल दूसरी बार ऑल-आउट होने के बाद रिवाइव हुए। टीम के डिफेंस ने काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया और बुल्स के डिफेंस ने परदीप नरवाल को भी चलने नहीं दिया। 30 मिनट के बाद बुल्स के पास 12 पॉइंट्स की लीड थी। रोहित तोमर ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया और उन्होंने बुल्स को ऑल-आउट की तरफ धकेला।

विकास कंडोला ने दो मौकों पर डू और डाई रेड में पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा टाला। इस बीच महेंदर सिंह ने परदीप नरवाल को सुपर टैकल करते हुए बेंगलुरु बुल्स की जीत को लगभग पक्का कर दिया। यूपी के खराब डिफेंस की वजह से इस मैच में टीम की स्थिति काफी ज्यादा खराब रही। आखिरी मिनट में जरूर यूपी ने बुल्स को पहली बार ऑल-आउट किया और परदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया। हालांकि अंत में बेंगलुरु बुल्स ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और यूपी योद्धाज को एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment