प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन (PKL 2022) अपने चरम पर है और आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले हाफ में कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, कुछ टीमों ने जबरदस्त वापसी की और कुछ टीमों ने निराश किया।66 मैचों के बाद पुनेरी पलटन की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर थी, वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम 11 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर है। पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज ने खराब शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की।पहले 66 मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालाँकि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पहले हाफ में निराश भी किया और उससे उनकी टीम को झटका भी लगा। PKL के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार परदीप नरवाल ने पहले 11 मैचों में ज्यादा प्रभावित नहीं किया और इसी वजह से उन्हें बेस्ट 7 में जगह नहीं मिली।आइये नज़र डालते हैं PKL 2022 के पहले हाफ के बेस्ट प्लेइंग 7 पर:# नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) - रेडर View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार PKL के नौवें सीजन में भी बढ़िया फॉर्म में हैं और पहले 11 मैचों में उन्होंने 138 रेड पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 10 सुपर 10 शामिल है। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टीम की 47-43 की हार में उन्होंने सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट लिए थे।# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - रेडर View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स के मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल ने PKL 2022 में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पहले 11 मैचों में उन्होंने 122 रेड पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 7 सुपर 10 शामिल है। पटना पाइरेट्स के खिलाफ टीम की 35-30 की जीत में अर्जुन ने सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट हासिल किये थे।# नरेंदर (तमिल थलाइवाज) - रेडर View this post on Instagram Instagram Postपवन सेहरावत की अनुपस्थिति में तमिल थलाइवाज के रेडर नरेंदर PKL के नौवें सीजन में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं और पहले 11 मैचों में उन्होंने 115 रेड पॉइंट लिए हैं, जिसमें 6 सुपर 10 शामिल है। दबंग दिल्ली के खिलाफ टीम की 49-39 की जीत में उन्होंने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा 23 रेड पॉइंट लिए थे।# फज़ल अत्राचली (पुनेरी पलटन) - लेफ्ट कॉर्नर View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन के कप्तान फज़ल अत्राचली PKL 2022 में बढ़िया फॉर्म में हैं और पहले हाफ में उन्होंने 9 मैचों में 30 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें दो हाई 5 भी शामिल है। यूपी योद्धा के खिलाफ टीम की 40-31 की जीत में उन्होंने सबसे ज्यादा 7 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।# सागर (तमिल थलाइवाज) - राइट कॉर्नर View this post on Instagram Instagram Postपवन सेहरावत की अनुपस्थिति में तमिल थलाइवाज की कप्तानी कर रहे सागर का फॉर्म भी काफी अच्छा है और उन्होंने पहले 11 मैचों में 32 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें तीन हाई 5 शामिल है। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 39-31 की जीत में सागर ने सबसे ज्यादा 8 टैकल पॉइंट लिए और बेहतरीन प्रदर्शन किया।# सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - कवर View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने PKL 2022 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। डिफेंस में कवर के तौर पर पहले 11 मैचों में उन्होंने 35 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें दो हाई 5 शामिल है। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 44-31 की एकतरफा जीत में सुनील ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और आठ टैकल पॉइंट लिए थे।# सुरिंदर सिंह (यू मुंबा) - कवर View this post on Instagram Instagram Postयू मुंबा के नए कप्तान सुरिंदर सिंह ने PKL 2022 में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। कवर के तौर पर उन्होंने पहले 11 मैचों में 31 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें एक हाई 5 भी शामिल है। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 32-31 की रोमांचक जीत में सुरिंदर ने 6 टैकल पॉइंट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।