प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन खत्म हो चुका है और पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 2022 में दूसरी बार खिताब जीता, वहीं पुनेरी पलटन ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली ने भी टॉप 6 में प्रवेश किया था।
इन टॉप 6 टीमों के काफी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उनकी बदौलत टीमों को फायदा हुआ। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और अंकुश को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द सीजन चुना गया। बेंगलुरु बुल्स के भरत को बेस्ट रेडर और तमिल थलाइवाज के नरेंदर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया।
आइये अब नज़र डालते हैं PKL 2022 के बेस्ट प्लेइंग 7 पर:
# अर्जुन देशवाल, रेडर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
PKL 2022 में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी बने। अर्जुन ने नौवें सीजन के 24 मैचों में 296 रेड पॉइंट लिए, जिसमें सबसे ज्यादा 17 सुपर 10 भी शामिल थे। अर्जुन को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया।
# भरत, रेडर (बेंगलुरु बुल्स)
बेंगलुरु बुल्स के भरत ने भी PKL 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें सीजन का सबसे बेहतरीन रेडर चुना गया। भरत ने 23 मैचों में 279 रेड पॉइंट लिए, जिसमें 16 सुपर 10 शामिल थे। हालाँकि भरत के इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बेंगलुरु बुल्स फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
# परदीप नरवाल, रेडर (यूपी योद्धा)
PKL के दिग्गज रेडर में शुमार परदीप नरवाल ने अपनी कप्तानी में यूपी योद्धा को मुश्किल परिस्थितियों से टॉप 6 में पहुंचाया और इसी वजह से उन्हें बेस्ट 7 में जगह मिली है। परदीप ने 22 मैचों में 10 रेड प्रति मैच के औसत से 220 रेड पॉइंट लिए, जिसमें 11 सुपर 10 शामिल थे।
# अंकुश, लेफ्ट कॉर्नर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के युवा डिफेंडर अंकुश ने PKL 2022 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। सीजन के बेस्ट डिफेंडर अंकुश ने 24 मैचों में 89 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें सबसे ज्यादा 9 हाई 5 भी शामिल थे।
# सौरभ नंदल, राईट कॉर्नर (बेंगलुरु बुल्स)
PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स के सौरभ नंदल ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। सौरभ ने नौवें सीजन के 24 मैचों में 72 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें 3 हाई 5 शामिल थे।
# विशाल, लेफ्ट कवर (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली की तरफ से विशाल ने PKL 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। नौवें सीजन में विशाल ने लेफ्ट कवर के तौर पर 22 मैचों में 58 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें 3 हाई 5 शामिल थे। हालाँकि टीम के बाकी डिफेंडर से विशाल को ज्यादा सहयोग नहीं मिला और इसी वजह से पिछले सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी।
# सुनील कुमार, कप्तान और राइट कवर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार को बेस्ट 7 में सिर्फ उनकी डिफेंस की वजह से नहीं, बल्कि शानदार कप्तानी की वजह से भी जगह मिली है। सुनील ने अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को खिताब दिलवाया। सुनील ने 23 मैचों में 64 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें 4 हाई 5 शामिल थे।
सब्स्टीट्यूट
नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) - 23 मैचों में 254 रेड पॉइंट, 16 सुपर 10
नरेंदर (तमिल थलाइवाज) - 23 मैचों में 243 रेड पॉइंट, 15 सुपर 10 और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
रज़ा मीरबघेरी (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 16 मैचों में 36 टैकल पॉइंट, 2 हाई 5
अमन (बेंगलुरु बुल्स) - 24 मैचों में 60 टैकल पॉइंट, 3 हाई 5
फ़ज़ल अत्राचली (पुनेरी पलटन) - 21 मैचों में 56 टैकल पॉइंट, 3 हाई 5