प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन के लीग स्टेज में जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली टॉप 6 टीमें रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। दूसरी तरफ तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के अलावा हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, गुजरात जायंट्स, बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।PKL 2022 से जो टीमें बाहर हुई, उनके लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को आगे नहीं ले जा सके। रेडिंग और डिफेंस में काफी खिलाड़ियों ने प्रभावित किया और सबसे ज्यादा रेड-टैकल पॉइंट लेने वालों में शामिल रहे, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।आइये अब नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों की बेस्ट 7 पर जिनकी टीमें PKL 2022 से बाहर हुई:# मनिंदर सिंह, रेडर (बंगाल वॉरियर्स) View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह का प्रदर्शन PKL 2022 में भी अच्छा रहा लेकिन उनकी टीम आगे नहीं जा सकी। मनिंदर सिंह ने 21 मैचों में 14 सुपर 10 की मदद से 238 रेड पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने के मामले में वह लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रहे।# सचिन, रेडर (पटना पाइरेट्स) View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स के प्रमुख रेडर सचिन तंवर ने भी PKL 2022 के लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम भी आगे नहीं जा सकी। सचिन ने लीग स्टेज में 20 मैच खेले और इसमें उन्होंने 8 सुपर 10 की मदद से 176 रेड पॉइंट लिए और प्रति मैच उनका औसत 9 के आसपास रहा।# प्रतीक दहिया, रेडर (गुजरात जायंट्स) View this post on Instagram Instagram Postगुजरात जायंट्स के ऑलराउंडर प्रतीक दहिया ने PKL 2022 के लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को टॉप 6 में नहीं ले जा सके। प्रतीक ने लीग स्टेज में 19 मैचों में 11 सुपर 10 की मदद से 178 रेड पॉइंट लिए। इसके अलावा उन्होंने डिफेंस में भी पांच टैकल पॉइंट लिए।# रिंकू, राइट कॉर्नर (यू मुंबा) View this post on Instagram Instagram Postयू मुंबा के प्रमुख डिफेंडर और राइट कॉर्नर रिंकू ने PKL 2022 के लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया। सीजन के बीच में उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। रिंकू ने 19 मैचों में तीन हाई 5 की मदद से 59 टैकल पॉइंट लिए और उनका प्रति मैच औसत 3 से ज्यादा रहा।# परवेश भैंसवाल, कवर (तेलुगु टाइटंस) View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस की टीम ने PKL 2022 में भी काफी निराश किया और आखिरी स्थान पर रहे। हालाँकि उनके लेफ्ट कवर परवेश भैंसवाल ने लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया। परवेश ने 21 मैचों में 6 हाई 5 की मदद से 54 टैकल पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में सातवें स्थान पर रहे।# जयदीप दहिया, कवर (हरियाणा स्टीलर्स) View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स की टीम PKL 2022 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उनके प्रमुख डिफेंडर और लेफ्ट कवर जयदीप दहिया ने लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया। जयदीप ने भी 21 मैचों में 4 हाई 5 की मदद से 54 टैकल पॉइंट लिए और परवेश के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर रहे।# मोहम्मदरज़ा शादुलु, ऑलराउंडर (पटना पाइरेट्स) View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स के ईरानी डिफेंडर और टीम के प्रमुख खिलाड़ी में शामिल मोहम्मदरज़ा शादुलु चियानेह ने PKL 2022 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। शादुलु ने 20 मैचों में 4 से भी ज्यादा टैकल प्रति मैच औसत से 84 पॉइंट हासिल किये और इसमें उनके नाम 6 हाई 5 रहे। रेडिंग में भी शादुलु ने 5 पॉइंट लिए।शादुलु ने लीग स्टेज के एक मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ 16 टैकल पॉइंट लेकर नया रिकॉर्ड भी बनाया था, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था।