PKL 2022 के 41वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने गत विजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) को 35-30 से हराया। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम 21 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। दबंग दिल्ली केसी की टीम 27 अंकोंं के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। नवीन एक्सप्रेस जबरदस्त सुपर 10 लगाने के बाद भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए।
PKL 2022 में नवीन कुमार का एक और सुपर 10
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली के खिलाफ 15-13 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के मुख्य रेडर नवीन कुमार गोयत और मनिंदर सिंह ने शानदार काम किया और रेडिंग में अंक हासिल किए। दोनों टीमें पहले हाफ में ऑल-आउट नहीं हुई और इसी वजह से मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा। पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने रेडिंग में रेडिंग और डिफेंस में 5-5 अंक हासिल किए। 3 पॉइंट्स उन्हें एक्सट्रा के मिले। बंगाल वॉरियर्स ने डिफेंस में 8, रेडिंग में 6 और एक अंक अतिरिक्त का हासिल किया।
दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने अपनी बढ़त में अच्छे तरीके से इजाफा किया। उन्होंने एक बार गत विजेता को ऑल-आउट भी किया। दिल्ली के लिए उनके कप्तान नवीन कुमार ने सुपर 10 जरूर लगाया, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी उन्हें रिवाइव करने में कामयाब नहीं हुए। दूसरे हाफ में दिल्ली के डिफेंडर्स ने निराश किया और बंगाल के दोनों विभागों ने मिला-जुला प्रदर्शन किया। मैच के आखिरी 5 मिनट में बंगाल के पास 7 पॉइंट्स की बढ़त थी और दिल्ली का दारोमदार पूरी तरह से नवीन एक्सप्रेस के ऊपर था, लेकिन वो भी गलत समय पर आउट हो गए। इसी वजह से टीम की जीतने की उम्मीद भी काफी ज्यादा कम हो गई।
अंत में बंगाल वॉरियर्स ने इस मैच को जीतते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। लगातार दो मैच हारने के बाद उनकी यह पहली जीत है। दबंग दिल्ली केसी की यह लगातार दूसरी हार है और उन्हें मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला।
इस मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में उनके लिए विशाल ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में वैभव गर्जे (6) और गिरीश मारुती एर्नाक (5) ने हाई 5 लगाया।