PKL 2022 के 105वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली केसी को 52-49 से हराया। यह बुल्स की 18 मैचों के बाद 11वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दिल्ली को यह हार काफी ज्यादा चुभेगी और वो पॉइंट्स टेबल में 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
PKL 2022 में भरत हूडा ने रचा इतिहास
भरत ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने पहली बार अपने करियर में एक सीजन में 200 से ज्यादा रेड पॉइंट्स लिए हैं। इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 23 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में अमन और महेंदर सिंह ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में विजय मलिक ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में विशाल लाथेर ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 25-16 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला। हालांकि जल्द ही दबंग दिल्ली केसी ने मैच में दबदबा बनाया और आखिरकार विकास कंडोला को आउट करते हुए बुल्स को पहली बार ऑल-आउट किया। दिल्ली ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और रेडर्स-डिफेंडर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जल्द ही मैच में दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को लोना दे दिया। सबसे खास बात यह थी दिल्ली के कप्तान नवीन ने पहले हाफ में सिर्फ दो पॉइंट्स लिए और इसके बावजूद वो बढ़त बनाने में कामयाब हुए। विकास कंंडोला ने पहले हाफ की आखिरी रेड में सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और इसी के साथ बुल्स की मैच में वापसी कराई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने कमाल की वापसी की और बहुत जल्दी पहली बार दबंग दिल्ली केसी को ऑल-आउट कर दिया। विजय मलिक ने अपनी रेड में बुल्स के दो डिफेंडर्स को आउट किया और फिर दिल्ली के डिफेंस ने भरत को आउट करके बुल्स को दबाव में डाला। नवीन ने भी लगातार तीन रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए बुल्स को ऑल-आउट की तरफ धकेला। 27वें मिनट में दिल्ली ने तीसरी बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया। भरत ने लगातार रेड्स में पॉइंट्स हासिल करते हुए ना सिर्फ अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि दबंग दिल्ली को ऑल-आउट की तरफ धकेलते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम कर दिया। नवीन ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन वो अपनी टीम को दूसरी बार ऑल-आउट होने से नहीं बचा पाए।
भरत हूडा ने अपने दम पर मैच का रुख पलट दिया और लगातार मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए अपनी टीम को लीड में लेकर आए। इसी वजह से 39वें मिनट में तीसरी बार बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली केसी को ऑल-आउट कर दिया। अंत में बुल्स ने तीन पॉइंट से इस हाई स्कोरिंग मैच को जीत लिया। दबंग दिल्ली जीता हुआ मैच हार गई और उन्हें एक पॉइंट से संतुष्ट करना पड़ा।