PKL 2022 के 111वां मुकाबला दबंग दिल्ली केसी और तमिल थलाइवाज के बीच 37-37 से टाई रहा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला और अंत में गत विजेता ने हारा हुआ मैच टाई कराया। पॉइंट्स टेबल में तमिल थलाइवाज अभी भी 5वें और दबंग दिल्ली केसी छठे स्थान पर बने हुए हैं।
PKL 2022 में दबंग दिल्ली केसी के कप्तान का बहुत बड़ा कारनामा
नवीन कुमार ने बहुत बड़ा कारनामा इस मैच में किया और PKL 2022 में अपने 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए। ऐसा करने वाले चौथे रेडर बने हैं। इस मैच में दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में संदीप ढुल ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहित, अर्पित और साहिल ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 20-15 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स ने अच्छे तरीके से की और नरेंदर कंडोला को उनकी पहली तीन रेड में टैकल किया। हालांकि इसके बाद टीम का डिफेंस पूरी तरह बिखर गया और इसका फायदा तमिल थलाइवाज के रेडर्स ने अच्छे तरीके से उठाया। उन्हें अपने डिफेंस से भी अच्छा समर्थन मिला, जिन्होंने अहम समय पर टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया। इस बीच 14वें मिनट में कप्तान अजिंक्य पवार ने दिल्ली के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार ऑल-आउट किया। पहले हाफ में दिल्ली को अमित हूडा को सब्सीट्यूट करके कृष्णा ढुल को लाना पड़ा। 20 मिनट के बाद दिल्ली के सिर्फ तीन खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे।
दूसरे हाफ की शुरुआत नरेंदर ने पहले विजय कौ आउट करते हुए दिल्ली को फिर से ऑल-आउट की तरफ धकेला। नवीन कुमार ने पहले बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल किया और फिर मोहित को आउट करते हुए अपने दो खिलाड़ियों को रिवाइव कराया। आशु मलिक ने नरेंदर कंडोला को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बड़ी राहत दी और विपक्षी टीम के मुख्य रेडर को आउट किया। इसके बाद तमिल थलाइवाज के लिए साहिल ने आशु को टैकल किया और फिर दिल्ली के लिए संदीप ढुल ने अजिंक्य पवार को सुपर टैकल के जरिए आउट किया। नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 भी इस बीच पूरा कर लिया।
30 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच स्कोर 30-30 की बराबरी पर आ गया था। दिल्ली के लिए नवीन कुमार और विजय मलिक बहुत ही गलत समय पर आउट हो गए। इसी वजह से उनके ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा और मैच के 33वें मिनट में दिल्ली की टीम दूसरी बार ऑल-आउट हो गई। वो अपने कप्तान नवीन कुमार को रिवाइव कराने में कामयाब ही नहीं हुए और ऑल-आउट होने के बाद ही वापस आए। नरेंदर कंडोला ने भी अपना सुपर 10 इस बीच पूरा किया। दिल्ली ने लगातार 5 पॉइंट्स हासिल करते हुए मैच में जबरदस्त वापसी की।
इस बीच अजिंक्य पवार ने डू और डाई रेड में बोनस के साथ एक टच पॉइंट हासिल करते हुए मैच में अपनी टीम की पकड़ को मजबूत किया। हालांकि मैच के आखिरी मिनट में दबंग दिल्ली केसी ने पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। नवीन कुमार ने मैच की अंतिम रेड में बोनस पॉइंट हासिल करते हुए इस रोमांचक को मैच को टाई कराया।