PKL 2022 के 83वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने दबंग दिल्ली केसी को 50-31 से हराते बहुत ही एकतरफा जीत दर्ज की। यह यूपी योद्धाज की 14 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में 45 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। दबंग दिल्ली केसी की यह 14 मैचों के बाद 8वीं हार है और वो 35 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। परदीप नरवाल की आंधी में दिल्ली की टीम संभल ही नहीं पाई और अकेले दम पर उन्हें डुबकी किंग ने धराशाई कर दिया।
PKL 2022 में परदीप नरवाल ने अकेले दम पर दबंग दिल्ली को किया धराशाई
इस मुकाबले में यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 22 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में गुरदीप ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में विजय मलिक ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में संदीप ढुल ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने दबंग दिल्ली के खिलाफ 29-14 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने मैच की पहली ही रेड में दिल्ली के दो डिफेंडर्स को आउट किया। इसके बाद रेडर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर वो दिल्ली को जल्द ही ऑल-आउट करने के करीब आ गए। संदीप ढुल ने एक बार परदीप नरवाल को सुपर टैकल किया, लेकिन जल्द ही परदीप नरवाल की मल्टी पॉइंट रेड के दम पर ही यूपी ने दिल्ली को ऑल-आउट कर दिया। इसके बाद रोहित तोमर ने सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली के चार डिफेंडर्स को आउट किया और फिर परदीप नरवाल ने अपनी मल्टी पॉइंट रेड के दम पर दिल्ली को दूसरी बार ऑल-आउट कर दिया। दबंग दिल्ली का डिफेंस पहले हाफ में काफी खराब खेला और इसका फायदा डुबकी किंग ने उठाया। उन्होंने सुपर 10 लगाते हुए 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
दूसरे हाफ में एक तरफ दबंंग दिल्ली केसी के लिए विजय मलिक ने रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने लगातार पॉइंट्स हासिल किए। परदीप नरवाल के दम पर ही यूपी ने 29वें मिनट में तीसरी बार ऑल-आउट किया और इस बीच उन्होंने अपने 20 रेड पॉइंट्स भी मैच में पूरे किए।। दिल्ली के लिए विजय मलिक ने अपना सुपर 10 पूरा किया। परदीप नरवाल आखिरकार मैच में दूसरी बार आउट 31वें मिनट में हुए और दोनों ही मौकों पर उन्हें संदीप ढुल ने आउट किया। नवीन और विजय ने मिलकर हार के अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया। यूपी के डिफेंस ने गलतियां नहीं की और दिल्ली के रेडर्स को मल्टी पॉइंट्स नहीं करने दी।
यूपी ने अंत में सब्सीट्यूट करके अनिल को मौका दिया और उन्होंने भी मल्टी पॉइंट रेड करके दिल्ली के खराब डिफेंस का फायदा उठाया। अंत में यूपी योद्धाज ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और दबंग दिल्ली केसी को मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला।