PKL 2022 में Dabang Delhi ने आखिरी रेड में रोमांचक मैच जीतते हुए लगाया जीत का 'पंजा', Naveen Express ने विपक्षी टीम को किया चारों खाने चित

PKL 2022
PKL 2022 में दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ रोमांचक मैच (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) का 25वां मुकाबला दबंग दिल्ली केसी और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ। गत विजेता ने रोमांचक मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 38-36 से हराते हुए जीत का 'पंजा' लगाया। यह दबंग दिल्ली केसी की लगातार 5वीं जीत है और वो अभी भी अंक तालिका में 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। हरियाणा स्टीलर्स की यह चार मैचों के बाद दूसरी हार है।

PKL 2022 में Naveen Express के दम पर दबंग दिल्ली ने लगाया जीत का 'पंजा'

पहले हाफ के बाद गत विजेता दबंग दिल्ली ने 17-12 की बढ़त हासिल की। दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स की तरफ से काफी ढीला खेल देखने को मिला और इसका फायदा काफी हद तक रेडर्स ने उठाया। हरियाणा स्टीलर्स दो बार दबंग दिल्ली को ऑल-आउट करने के थोड़े करीब आए थे, लेकिन दो सुपर टैकल के कारण वो ना सिर्फ उन्हें लोना नहीं दे पाए, बल्कि दिल्ली ने अहम बढ़त भी हासिल की और 20 मिनट के बाद हरियाणा स्टीलर्स के सिर्फ दो प्लेयर्स एक्टिव रह गए थे। दबंग दिल्ली के लिए पहले हाफ में कप्तान नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 5 पॉइंट्स हासिल किए, दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने मंजीत ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किए।

A NIT no match for NaWIN 😌We all know who earned a point here, don't we? 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvHS https://t.co/k5uq6U9L0l

हरियाणा स्टीलर्स के लिए जयदीप ने दूसरे हाफ की शुरुआत में नवीन कुमार को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए लोना का खतरा कुछ देर के लिए टाला। दिल्ली ने 23वें मिनट में आखिरकार हरियाणा को पहली बार ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड को 5 पॉइंट्स का किया। स्टीलर्स ने वापसी का प्रयास किया और बहुत सही समय पर नवीन कुमार को भी आउट किया। हालांकि दिल्ली के डिफेंस ने हरियाणा स्टीलर्स के रेडर को आउट करते हुए अपनी लीड को बरकरार रखा।

मैच के 36वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार दबंग दिल्ली को ऑल-आउट किया और साथ ही एक अंक की कीमती बढ़त भी हासिल की। इस लोना में मीतू का अहम योगदान रहा, जिन्होंने लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। दिल्ली के कप्तान नवीन एक्सप्रेस ने अपना इस सीजन का 5वां सुपर 10 पूरा किया। दिल्ली ने सही समय पर मोमेंटम हासिल किया और उन्होंने पूरी तरह से दबाव हरियाणा के ऊपर डाला। मंजीत ने भी अपना सुपर 10 पूरा करते हुए मैच को काफी रोमांचक मोड़ पर लेकर आए और अपनी टीम की आखिरी रेड में मुकाबले को बराबरी पर भी लाए। हालांकि नवीन एक्सप्रेस ने मैच की आखिरी रेड में बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हुए विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया।

😯 Things Naveen can do in 0.4187 seconds ⏳#vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvHS https://t.co/k9iQFzyX0m

इस मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए विजय कुमार ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मंजीत ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में जयदीप दहिया ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment