PKL 2022 के 59वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 45-40 से हराकर अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाई और नौवें से छठे स्थान पर पहुंच गए। इस मैच में दिग्गज ऑलराउंडर दीपक निवास हूडा ने PKL में 1000 रेड पॉइंट पूरा करके अनोखा रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने।
PKL 2022 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मनिंदर सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 32-18 से एकतरफा बढ़त हासिल कर ली थी। बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को पहले हाफ में दो बार ऑल आउट भी किया। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने पहले ही 20 मिनट में सुपर 10 पूरा किया और 11 रेड पॉइंट हासिल किये। दीपक हूडा ने 6 पॉइंट लिए जिसमें 4 रेड और 2 टैकल पॉइंट शामिल थे। श्रीकांत जाधव ने तीन रेड और एक टैकल पॉइंट लिया।
गुजरात जायंट्स की तरफ से कप्तान चंद्रन रंजीत और प्रतीक दहिया ने पहले हाफ में 6-6 पॉइंट लिए। स्टार रेडर एचएस राकेश पहले हाफ में सिर्फ चार रेड पॉइंट ले सके।
दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने अच्छी शुरुआत की और प्रतीक दहिया के सुपर 10 की मदद से उन्होंने बंगाल वॉरियर्स की बढ़त को 7 पॉइंट का कर दिया। ब्रेक के समय बंगाल वॉरियर्स 36-29 से आगे थी। ब्रेक के बाद भी गुजरात का जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहा और बंगाल की बढ़त सिर्फ दो पॉइंट की रह गई।
हालाँकि बंगाल वॉरियर्स ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और अंत में 5 पॉइंट के अंतर से मुकाबला जीता। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में गिरीश मारुती एर्नाक ने चार टैकल पॉइंट लिए।
गुजरात जायंट्स की तरफ से प्रतीक दहिया ने मैच में 12 पॉइंट लिए जिसमें 11 रेड और 1 टैकल पॉइंट रहे। गौरतलब है कि इस मैच में PKL का बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले दीपक निवास हूडा रिश्ते में प्रतीक के मामा लगते हैं और ऐसे में यह मैच दोनों मामा-भांजे के लिए यादगार बन गया।