PKL2022 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी मंजीत (Manjeet) संभाल रहे हैं और अभी तक उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। यह मंजीत का PKL में चौथा सीजन है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीजन 6 में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के साथ खेलते हुए की थी।इस दौरान वो परदीप नरवाल के साथ भी खेले। अपने पहले ही सीजन में मंजीत ने 102 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 87 रेड और 15 टैकल पॉइंट्स शामिल थे। वो दो सुपर 10 लगाने में भी कामयाब हुए थे। डुबकी किंग के अलावा मंजीत PKL 7 पुनेरी पलटन में अनूप कुमार की कोचिंग में भी खेले हैं।हाल ही में मंजीत ने Sportskeeda के साथ खास बातचीत की और इस दौरान PKL में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए मंजीत ने कहा,"मैंने अपने PKL करियर की शुरुआत पटना पाइरेट्स के साथ की थी, उस समय टीम के कोच राम मेहर सिंह थे और मैं इस दौरान परदीप नरवाल के साथ खेला था। वो उस समय भी टॉप रेडर थे और आज भी सबसे बड़े रेडर हैं। उनसे काफी प्रेरणा मिली और मुझे खुशी थी कि उनके साथ खेलने का मौका मिला। सीजन 7 में मैं पुनेरी पलटन के लिए खेला, जहां सुरजीत सिंह, नितिन तोमर, गिरीश एर्नाक और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर अनूप कुमार थे। उन सभी से सीखने को काफी कुछ मिला। मुझे इन बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से काफी फायदा हुआ।" View this post on Instagram Instagram PostPKL 6 में पटना पाइरेट्स, सीजन 7 में पुनेरी पलटन और सीजन 8 में तमिल थलाइवाज के लिए खेलने के बाद 9वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने मंजीत को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था।इस सीजन खेले 9 मुकाबलों में वो अभी तक 70 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इसमें 62 रेड और 8 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 2 सुपर 10 भी लगाए हैं। मंजीत ने साफ कर दिया है कि इस सीजन वो हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाना चाहते हैं और इस सीजन के लिए उनका यह ही सबसे बड़ा लक्ष्य होने वाला है।मंजीत ने अपनी हालिया फॉर्म और टीम के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा,"हमारी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। मेरे ऊपर इस बार बिल्कुल भी दबाव नहीं है, क्योंकि मीतू शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेरा समर्थन कर रहे हैं। तीसरे रेडर भी जरुरत पड़ने पर पॉइंट्स लाते हैं और इसी वजह से मेरे ऊपर का भार कम हो रहा है।" View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स ने जरूर सीजन की शुरुआत दो जीत के साथ की थी, लेकिन फिर टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम ने अच्छी वापसी की और पिछले तीन मैचों से वो हारे नहीं हैं। उन चार मैचों की बात करते हुए मंजीत ने कहा,"हमने काफी करीबी मुकाबले हारे हैं और कई बार हाफ टाइम के समय हम लीड में थे। हम सिर्फ जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ ही एकतरफा मैच हारे थे। कोच सर ने सिर्फ अपनी गलतियों के ऊपर ध्यान देने के लिए कहा और हमें विश्वास दिलाया कि आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है।"PKL 2022 में अपनी अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं मंजीतहरियाणा स्टीलर्स का अगला मुकाबला यूपी योद्धाज के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाला है और मंजीत इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें विश्वास है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी लय को बरकरार रखेगी। इस मैच को लेकर टीम की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा,"हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं और हमारा अगला मैच यूपी योद्धाज के खिलाफ है। हम उनके वीडियो देखे हैं और उसी के हिसाब से अभ्यास भी कर रहे हैं। हम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमने प्लान बनाया है। उम्मीद है कि यूपी योद्धाज के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मैं खुद भी रेडिंग के साथ डिफेंस के ऊपर भी काम कर रहा हूं।यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल को रोकने की होगी। हालांकि मंजीत के मुताबिक टीम के डिफेंडर्स ने इस चैलेंज के लिए तैयारी की हुई है। View this post on Instagram Instagram PostPKL के पिछले चार सीजन से जरूर मंजीत अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि वो शुरुआत से वो कबड्डी नहीं खेला करते थे। यहां तक कि उनके पिता, अंकल सभी रेसलर थे और वो खुद भी रेसलिंग किया करते थे। रेसलिंग से कबड्डी तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए युवा रेडर ने कहा,"मेरे घर में ज्यादातर लोग (पिता और अंकल) रेसलिंग किया करते थे और मैं भी शुरुआत में रेसलिंग ही किया करता था। मैंने 12वीं के बाद कबड्डी खेलना शुरू किया और मेरे दोस्त के साथ पड़ौसी गांव में खेलने जाता था। इसके बाद मेरी कबड्डी में दिलचस्पी बढ़ने लगी और फिर मेरा यह करियर बन गया।"