PKL 2022 के 114वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 32-26 से हराया और आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गए। बंगाल वॉरियर्स की हार के कारण जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों टीमें फिलहाल 69-69 अंकों के साथ टॉप दो में मौजूद हैं।
PKL 2022 में हरियाणा के खिलाफ मनिंदर सिंह के फ्लॉप होने से टीम को लगा झटका
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम 14-12 से आगे थी। पहले 20 मिनट में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की मिला, लेकिन हरियाणा ने बढ़त लेकर मैच को पहले हाफ में अपने पक्ष में रखा। हरियाणा की तरफ से डिफेंस में जयदीप दहिया ने चार टैकल पॉइंट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं रेडिंग में मीतू शर्मा ने चार पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से पहले हाफ में कप्तान मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रेड पॉइंट ले सके।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने पहले 10 मिनट में अपनी बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट हो गई। बंगाल ने वापसी की कोशिश की, लेकिन 38वें मिनट में राकेश नरवाल के सुपर रेड ने हरियाणा स्टीलर्स की जीत निश्चित कर दी। अंत में हरियाणा ने 6 पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की।
हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से मैच में जयदीप दहिया (6) और मोनू हूडा (5) ने डिफेंस में हाई 5 लगाया। मोहित नंदल ने भी तीन टैकल पॉइंट लिए। रेडिंग में मीतू शर्मा ने सबसे ज्यादा 6 पॉइंट लिए।
बंगाल वॉरियर्स की तरफ से कप्तान मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रेड पॉइंट ले सके। बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर शुभम शिंदे ने भी हाई 5 लगाया, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं मिला। श्रीकांत जाधव ने रेडिंग में 7 पॉइंट लिए।