PKL 2022 के 53वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने टेबल्स टॉपर बेंगलुरु बुल्स को 29-27 से हराया। यह स्टीलर्स की 9 मैचों के बाद चौथी जीत है और वो अंक तालिका में 26 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स की टीम 35 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स की 5 मैचों की स्ट्रीक टूटी
बेंगलुरु बुल्स को पिछले 5 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा था और आखिरकार उनकी यह स्ट्रीक टूट गई है। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से रेडिंग में मीतू शर्मा ने 9 और डिफेंस में आमिरहोसैन बस्तामी ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने 9 और डिफेंस में सौरभ नंदल ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 13-10 से बढ़त बनाई। पहले 20 मिनट पूरी तरह से डिफेंस का बोलबाला देखने को मिला। इसी वजह से दोनों टीमों ने डू और डाई रेड पर खेलने सुरक्षित समझा। हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ में रेडिंग और डिफेंस में 6-6 अंक हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स ने रेडिंग और डिफेंस में 5-5 अंक हासिल किए। गौर करने वाली बात यह है कि हरियाणा की तरफ से मंजीत और बेंगलुरु बुल्स की तरफ से विकास कंडोला ने रेडिंग में एक भी अंक हासिल नहीं किया। पहले हाफ में 11 रेड पॉइंट्स में से 9 पॉइंट्स टच और दो बोनस के थे। स्टीलर्स के लिए जयदीप और आमिरहोसैन बस्तामी ने 2-2, बुल्स के लिए सौरभ नंदल ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट करते हुए उनके ऊपर दबाव बनाया। पहले हाफ की तरफ दूसरे हाफ में भी डिफेंडर्स का ही दबदबा देखने को मिला और रेडर्स को संघर्ष करते हुए देखा गया। मुकाबला काफी धीमी रफ्तार में आगे बढ़ा और किसी भी टीम ने जल्दबाजी नहीं दिखाई। इस बीच आमिरहोसैन बस्तामी ने भरत को टैकल करते हुए अपना हाई 5 भी पूरा किया। सचिन और भरत की जबरदस्त रेडिंग के दम पर बुल्स ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन जयदीप ने सही समय पर भरत को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया।
विकास कंडोला ने मैच के 39वें मिनट में रेडिंग में पहला अंक हासिल किया और जयदीप को आउट किया। मैच की आखिरी रेड में बेंगलुरु बुल्स ने हरिययाणा स्टीलर्स को पहली बार ऑल-आउट किया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और वो इस मैच को नहीं जीत पाए। हरियाणा स्टीलर्स ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की और बुल्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।