PKL 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-38 से हराया। गुजरात जायंट्स की इस जीत के साथ अंक तालिका और टॉप 6 में बड़ा बदलाव हुआ और गुजरात की टीम 19 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। हरियाणा स्टीलर्स की टीम 13 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 में गुजरात जायंट्स की रोमांचक जीत
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 22-16 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही मुकाबला जबरदस्त चला और दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। गुजरात जायंंट्स और हरियाणा स्टीललर्स ने एक दूसरे को एक-एक बार ऑल-आउट किया। हालांकि मैच में वापसी स्टीलर्स ने की और इसी वजह से उन्होंने 6 अंकों की बढ़त हासिल की। हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ में रेडिंग में 9 और टैकल करते हुए 4 पॉइंट्स हासिल किए। दो पॉइंट्स उन्हें ऑल-आउट के मिले और एक एक्सट्रा पॉइंट का मिला। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने रेडिंग में 12 और डिफेंस में 8 पॉइंट्स हासिल किए, दो पॉइंट्स उन्हें ऑल-आउट के मिले।
गुजरात जायंट्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में एक बार फिर मोमेंटम अपनी तरफ किया और 27वें मिनट में दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। राकेश संगरोया ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और सुपर 10 लगाया। हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी का प्रयास किया और इसमें मीतू का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया। राकेश की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने टच पॉइंट्स हासिल किए, जोकि उनकी टीम के काफी काम आया। गुजरात की टीम के लिए सौरव गुलिया ने अपना हाई 5 पूरा किया और इसी के साथ तीसरी बार गुजरात ने हरियाणा को लोना दिया।
मैच में तीन बार ऑल-आउट होने के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स मैच से पूरी तरह बाहर नहीं हुई और उन्होंने खुद को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि गुजरात जायंट्स ने अपनी लीड को अच्छे तरीके से बरकरार रखा और अंत में इस मैच को जीतते हुए 5 अंक हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स को एक बार फिर सिर्फ मैच से 1 अंक मिला।
इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए राकेश ने सबसे ज्यादा 18 रेड पॉइंट्स लेते हुए धमाल मचाया। उनके अलावा डिफेंस में सौरव गुलिया ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मीतू शर्मा ने 16 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में उनके लिए जयदीप दहिया ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।