PKL 2022 का 61वां मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddhas) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच खेला गया और काफी रोमांचक तरीके से अंत में 36-36 से टाई रहा। इस मैच के बाद अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स सातवें और यूपी योद्धा 10वें स्थान पर है।
PKL 2022 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ परदीप नरवाल के सिर्फ 6 रेड पॉइंट
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा की टीम 25-15 से आगे थी और इस दौरान उन्होंने एक बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट भी किया। यूपी योद्धा की तरफ से सुरिंदर गिल ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 11 रेड पॉइंट लिए। परदीप नरवाल पहले हाफ में प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ 4 रेड पॉइंट ले सके। डिफेंस में सुमीत ने तीन टैकल पॉइंट लिए।
हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से पहले हाफ में राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा पांच रेड पॉइंट लिए। मीतू शर्मा और मंजीत ने चार-चार पॉइंट लिए, लेकिन हरियाणा की डिफेंस पहले हाफ में फ्लॉप रही।
हालाँकि दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने जबरदस्त वापसी की और ब्रेक के समय तक स्कोर 30-28 हो गया था। इस दौरान यूपी योद्धा की टीम एक बार ऑल आउट भी हुई। 37वें मिनट में मीतू शर्मा ने अपना सुपर 10 पूरा किया और यूपी योद्धा की बढ़त सिर्फ एक पॉइंट की रह गई। 39वें मिनट में स्कोर 35-35 की बराबरी पर आ गया था।
आखिरी रेड में सुरिंदर गिल बाहर हुए लेकिन उस रेड में यूपी योद्धा को भी एक पॉइंट मिला और मैच अंत में 36-36 से बराबर रहा। मैच में सुरिंदर गिल ने 13 रेड और 2 टैकल पॉइंट हासिल किये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से मीतू शर्मा ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट लिए और टीम की वापसी में सबसे अहम योगदान दिया। उनके अलावा मंजीत ने मैच में 8 पॉइंट (7 रेड और 1 टैकल) लिए।