प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है। PKL 2022 के लीग स्टेज में जयपुर पिंक पैंथर्स 15 जीत और 82 अंकों के साथ टॉप पर रही। उनके अलावा पुनेरी पलटन (80 अंक), बेंगलुरु बुल्स (74 अंक), यूपी योद्धा (71 अंक), तमिल थलाइवाज (66 अंक) और पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली (63 अंक) ने प्लेऑफ में जगह बनाई।
PKL 2022 के लीग स्टेज में 132 मैच खेले गए, जिसमें से 11 मैच टाई रहे। 12 टीमों में से 10 टीम ने कम से कम एक टाई मुकाबला जरूर खेला, वहीं एक टीम ने सबसे ज्यादा चार टाई मैच खेले। इसके अलावा दो टीमों ने तीन-तीन, पांच टीमों ने दो-दो और दो टीम ने एक-एक टाई मैच खेला।
आइये नज़र डालते हैं उन 2 टीमों पर जिन्होंने PKL 2022 में एक भी टाई मैच नहीं खेला और 1 जिन्होंने सबसे ज्यादा टाई मैच खेला:
# तेलुगु टाइटंस (0)
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस की टीम सिर्फ 15 पॉइंट के साथ आखिरी स्थान पर रही और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। हालाँकि 22 मैचों में तेलुगु टाइटंस ने एक भी टाई मैच नहीं खेला। तेलुगु टाइटंस ने 22 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबला जीता और उन्हें 20 मैच गंवाने पड़े।
# यू मुंबा (0)
PKL 2022 में अच्छी शुरुआत के बावजूद यू मुंबा की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। यू मुंबा की टीम 56 पॉइंट के साथ नौवें स्थान पर रही। हालाँकि 22 मैचों में यू मुंबा ने भी एक भी टाई मैच नहीं खेला। यू मुंबा ने 10 मैचों में जीत हासिल की, वहीं 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
# तमिल थलाइवाज (4)
PKL 2022 में तमिल थलाइवाज ने पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। तमिल थलाइवाज की टीम 66 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। एलिमिनेटर में उनका सामना यूपी योद्धा के खिलाफ होगा। 22 मैचों में तमिल थलाइवाज ने 10 मैचों में जीत हासिल की और 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं उनके सबसे ज्यादा चार मैच टाई रहे।
तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स, बंगाल वॉरियर्स, पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के खिलाफ लीग स्टेज में टाई मुकाबले खेले।