PKL 2022: Pro Kabaddi League के 9 सीजन में सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों की लिस्ट

PKL 2022
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस सबसे आखिरी स्थान पर हैं (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022: Pro Kabaddi League के 8वें सीजन की तरह PKL के 9वें सीजन (PKL 2022) में भी तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। वो पिछले सीजन में पहली बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहे थे और इस सीजन भी वो प्ले-ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। PKL 2022 में भी वो आखिरी 6 की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी और उन्होंने लीग स्टेज का अंत आखिरी स्थान पर रहते हुए किया।

साथ ही उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वो एक सीजन में 20 मैच हारने वाली टीम बन गई है। इससे पहले किसी भी टीम ने इतने ज्यादा मैच नहीं हारे थे। इस आर्टिकल में हम PKL के हर सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों पर नजर डालेंगे।

Pro Kabaddi League, PKL के हर सीजन में कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही हैं?

#) Pro Kabaddi League का पहला सीजन - पुनेरी पलटन के 14 मैचों के बाद 17 पॉइंट्स। उन्होंने दो मैच जीते और 12 मैचों में उन्हें हार मिली।

#) Pro Kabaddi League का दूसरा सीजन - पुनेरी पलटन के 14 मैचों के बाद 21 पॉइंट्स। उन्होंने दो मैच जीते, 11 मैचों में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला टाई के जरिए समाप्त हुआ।

#) Pro Kabaddi League का तीसरा सीजन - दबंग दिल्ली केसी के 14 मैचों के बाद 11 पॉइंट्स। उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता, 12 मैचों में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला उनका टाई रहा।

#) Pro Kabaddi League का चौथा सीजन - बंगाल वॉरियर्स के 14 मैचों के बाद 26 पॉइंट्स। वो तीन मैच जीते, 9 मुकाबलों में उन्हें हार मिली और 2 मैच उनके टाई के जरिए खत्म हुए।

#) Pro Kabaddi League का 5वां सीजन - ग्रुप ए: दबंग दिल्ली केसी के 22 मैचों के बाद 38 पॉइंट्स। उन्होंने 5 मैच जीते, 16 मुकाबले वो हारे और एक मैच उनका टाई रहा। ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज के 22 मैचों के बाद 46 पॉइंट्स। उन्होंने 6 मैच जीते, 14 मैचों में उन्हें हार मिली और दो मुकाबले टाई के जरिए खत्म हुए।

#) Pro Kabaddi League का छठा सीजन - ग्रुप ए: हरियाणा स्टीलर्स के 22 मैचों के बाद 42 अंक। उन्होंने 6 मैच जीते, 14 मुकाबले हारे और दो मैच टाई हुए। ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज के 22 मैचों के बाद 42 अंक। उन्होंने 5 मैच जीते, 13 मुकाबले हारे और 4 मैच टाई खेले।

#) Pro Kabaddi League का सातवां सीजन - तमिल थलाइवाज के 22 मैचों के बाद 37 अंक थे। उन्होंने सिर्फ चार मैच जीते, 15 मैचों में उन्हें हार मिली और तीन मुकाबले टाई के जरिए समाप्त हुए।

#) Pro Kabaddi League का आठवां सीजन - तेलुगु टाइटंस के 22 मैचों के बाद 27 अंक थे। उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता, 17 मैचों में उन्हें हार मिली और चार मुकाबले टाई के जरिए समाप्त हुए।

#) Pro Kabaddi League का 9वां सीजन - तेलुगु टाइटंस के 22 मैचों के बाद 15 अंक थे। उन्होंने सिर्फ दो मैच जीते और 20 मैचों में उन्हें हार मिली।

Quick Links