PKL 2022 में 2 दिसंबर 2022 को यूपी योद्धाज और यू मुंबा का मुकाबला हैदराबाद के गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में यूपी के कप्तान परदीप नरवाल का इतिहास रच दिया और 150 मैच खेलने वाले पहले रेडर बन गए हैं। PKL में वैसे भी कई रिकॉर्ड डुबकी किंग के नाम हैं और इसमें एक और जुड़ गया है।
परदीप नरवाल जरूर 150 मैच खेलने वाले पहले रेडर बने हैं, लेकिन उनसे पहले दो और खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं। दिग्गज ऑल-राउंडर दीपक निवास हूडा और संदीप नरवाल ने इसी सीजन में यह कारनामा किया। हालांकि यह दोनों ही ऑल-राउंडर हैं और परदीप नरवाल एक रेडर। परदीप से पहले किसी भी रेडर ने यह कारनामा नहीं किया है।
PKL में 150 मैच पूरे होने के बारे में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में परदीप नरवाल ने कहा,
"मैं सीजन दो से लगातार खेल रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैंने इतने ज्यादा मैच खेले हैं।"
अपने PKL करियर में परदीप नरवाल ने 150 मैचों में 1555 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जिसमें 77 सुपर 10 शामिल हैं। इसके अलावा लीग में परदीप नरवाल से ज्यादा पॉइंट्स, रेड पॉइंट्स, सुपर 10, सुपर रेड किसी दूसरे खिलाड़ी के नहीं हैं। आपको बता दें कि परदीप नरवाल के सबसे ज्यादा मैच खेलने के करीब राहुल चौधरी आते हैं, जिन्होंने 148 मैच खेले हैं। उम्मीद है कि वो भी इस सीजन में आने वाले दो मैचों में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।
PKL 2022 में कैसा रहा है यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल का प्रदर्शन
परदीप नरवाल का प्रदर्शन PKL के 9वें सीजन में भी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा है। उन्होंने 19 मैचों में 9 सुपर 10 की मदद से 198 रेड पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। परदीप ने 10 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 7 मैच जीते हैं, 2 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला वो हारे हैं।
यूपी योद्धाज की टीम ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अगर वो 4 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स को हरा देते हैं, तो अंतिम 6 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। उनसे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। उनकी नज़र अपने बचे हुए मैच जीतते हुए टॉप 2 में जगह बनाने पर होगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो यूपी को पहली बार चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।