"PKL 2022 में 1600 रेड पॉइंट्स पूरे करने हैं"- Pardeep Narwal ने रचा इतिहास और ऐतिहासिक कारनामे के बाद किया बहुत बड़ा दावा 

PKL 2022
Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल ने पूरे किए 1400 रेड पॉइंट्स (Photo: PKL 2022)

PKL 2022 के 37वें मुकाबले में डुबकी किंग परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने इतिहास रच दिया है और लीग में अपने 1400 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो Pro Kabaddi League इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने यह कारनामा 23 अक्टूबर को तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया।

There’s only ☝️ ℝ𝕖𝕔𝕠𝕣𝕕-𝔹𝕣𝕖𝕒𝕜𝕖𝕣 and we're living in his era 👑Here's to the Yoddha who sets the bar and then raises it 💯#FantasticPanga #vivoProKabaddi #PardeepNarwal #RecordBreaker #UPvCHE @UpYoddhas https://t.co/WJEB8Yxdnh

यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज मैच से पहले परदीप नरवाल के 1398 रेड पॉइंट्स थे। मैच में अपना दूसरा रेड पॉइंट लेते ही परदीप नरवाल ने 1400 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। परदीप नरवाल के PKL में 137 मैचों में 1404 रेड पॉइंट्स हैं। और इस बीच उन्होंने अपने करियर में 70 सुपर 10 भी लगाए हैं। डुबकी किंग का प्रति मैच रेड पॉइंट्स लाने का औसत 10 से ऊपर का है, जोकि किसी भी रेडर के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त है।

परदीप नरवाल से जब मैच के बाद इस ऐतिहासिक कारनामे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतने ज्यादा पॉइंट्स लूंगा। राहुल चौधरी को देखते थे और मैं सोचता था कि मैं भी इतने पॉइंट्स हासिल कर सकता हूं। कबड्डी खेलना जब शुरू किया था तो PKL का अंदाजा नहीं था और सिर्फ नौकरी की तलाश रहती थी। इसके बाद PKL में चुने जाने की उम्मीद थी और यह नहीं पता था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। इस सीजन में अभी कम से कम 15 मैच हैं और कोशिश 1600 रेड पॉइंट्स पूरा करने की होने वाली है।"

PKL 2022 में अभी तक कैसा रहा है परदीप नरवाल का प्रदर्शन?

परदीप नरवाल ने PKL 2022 में यूपी योद्धाज के लिए 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 56 पॉइंट्स हैं। इस बीच परदीप नरवाल ने 2 सुपर 10 भी लगाए हैं। यूपी योद्धाज ने जो तीन मैच जीते हैं, उसमें दो में परदीप नरवाल की भूमिका काफी ज्यादा अहम थी। पिछले दो-तीन मैचों में पुराने परदीप की झलक देखने को मिल रही है और इसी वजह से सभी को उनसे काफी उम्मीद है।

यूपी योद्धाज का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ पुणे में होने वाला है। इस मैच में एक बार फिर सभी की नज़र परदीप नरवाल के ऊपर होगी, क्योंकि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं और वो तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे। नरवाल ने साफ कर दिया है कि वो इस सीजन में 1600 रेड पॉइंट्स पूरा करना चाहते हैं, तो देखना दिलचस्प रहेगा कि वो यह कारनामा करने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment