PKL 2022 के 78वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 43-27 से करारी शिकस्त दी। यह पुनेरी पलटन की 8वीं जीत है और वो अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर आ गए हैं। बंगाल वॉरियर्स की यह 5वीं हार है और वो अभी भी सातवें स्थान पर ही हैं।
PKL 2022 में कप्तान मनिंदर सिंह का सुपर 10 गया बेकार
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में किसी भी डिफेंडर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पुनेरी पलटन के लिए आकाश शिंदे ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए सोमबीर ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइट्स लिए।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 24-13 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की। टीम के रेडर्स और डिफेंडर्स ने दमदार खेल दिखाते हुए बंगाल वॉरियर्स को बिल्कुल चलने नहीं दिया। इसी वजह से काफी जल्दी वो सीजन 7 की विजेता को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए और स्कोर को 10-1 भी किया। मनिंदर सिंह अपनी पहली 3 रेड में आउट हो गए और 10 मिनट के बाद चौथी रेड में अपना खाता खोला। बंगाल ने वापसी का प्रयास किया और लगातार तीन पॉइंट्स भी हासिल किए। श्रीकांत जाधव ने डू और डाई रेड में असलम को आउट करके पुणे को ऑल-आउट की तरफ धकेला। पुणे के सिर्फ जब दो खिलाड़ी रह गए थे तभी मनिंदर सिंह ने फज़ल अत्राचली और सोमबीर को आउट करते हुए पलटन को मैच में पहली बार ऑल-आउट किया। फज़ल अत्राचली ने पहले श्रीकांत जाधव और फिर मनिंदर सिंह को टैकल करते हुए मोमेंटम को पुणे की तरफ किया। इसके बाद मोहित गोयत ने डू और डाई रेड में बंगाल के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑल-आउट के करीब पहुंचाया। पहले हाफ के आखिरी मिनट में दूसरी बार पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से की। उन्होंने रेड करते हुए दीपक निवास हूडा और मनिंदर सिंह को आउट किया इसके बाद डिफेंस में श्रीकांत जाधव को आउट किया। मोहित गोयत और असलम इनामदार ने अपनी-अपनी डू और डाई रेड में गिरीश एर्नाक और डी बालाजी को आउट करके पुनेरी पलटन की तरफ धकेला। मैच के 28वें मिनट में तीसरी बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करके मैच में अपनी बढ़त को 19 पॉइंट्स का किया। मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन वो मल्टी पॉइंट्स रेड करने में कामयाब नहीं हुए और इसी वजह से वो इतने बड़े पहाड़ को पार नहीं कर पाए।
इस बीच पुणे के आकाश शिंदे ने सुपर रेड लगाते हुए बंगाल वॉरियर्स के चार डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपनी टीम की जीत को पक्का किया। इसके साथ ही मैच में ईरानी दिग्गज फज़ल अत्राचली की पुनेरी पलटन की जीत भी पक्की हो गई है। अंत में बंगाल वॉरियर्स को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।