PKL 2022 में परदीप नरवाल के बिना उनकी टीम की रोमांचक जीत, दिग्गज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मचाया धमाल

PKL 2022
PKL 2022 में परदीप नरवाल के बिना भी यूपी की जीत (Photo: Pro Kabaddi league)

PKL 2022 के 129वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने पुनेरी पलटन को 45-41 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मुकाबला था। पुनेरी पलटन ने लीग स्टेज का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया और यूपी योद्धाज इस समय चौथे स्थान पर हैं। परदीप नरवाल ने मैच की शुरुआत की, लेकिन सिर्फ एक रेड करने के बाद वो चले गए और युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया। उनके बिना भी टीम ने जीत दर्ज की, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी संदीप नरवाल का अहम योगदान था।

PKL 2022 में पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज के बीच हुआ रोमांचक मैच

इस मैच में पुनेरी पलटन की तरफ से रेडिंग में आदित्य शिंदे ने 12 और सौरभ ने 11 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में हर्ष लाड और गोविंद गुर्जर ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में दुर्गेश कुमार और रोहित तोमर ने 5-5 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में संदीप नरवाल ने 6 टैकल पॉइंंट्स लिए।

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 22-19 से बढ़त बनाई। आदित्य शिंदे ने मैच की पहली ही रेड में सुपर रेड (बोनस + 2 टच) पॉइंट्स हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की। पुणे के युवा रेडर्स और डिफेंडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज को 12वें मिनट में ऑल-आउट कर दिया। इस बीच यूपी योद्धाज ने पलटवार किया और इसमें अनिल का अहम योगदान रहा। उन्होंने सुपर रेड लगाते हुए पुणे को दबाव में डाला और पहले हाफ के अंत में वो पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए थे।

दूसरे हाफ की पहली रेड में दुर्गेश कुमार सुपर टैकल हो गए, लेकिन यूपी योद्धाज ने बिना देर करते हुए जल्द ही पहली बार पुनेरी पलटन को ऑल-आउट कर दिया। संदीप नरवाल ने अपना अनुभव दिखाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपना हाई 5 भी पूरा किया। दूसरे हाफ में यूपी को रेडर्स और डिफेंडर्स से ज्यादा पॉइंट्स एक्स्ट्रा के मिले। पुनेरी पलटन के कई खिलाड़ी सेल्फ-आउट हुए और यूपी को इस प्रकार 9 पॉइंट्स मिले। इसी वजह से दूसरी बार यूपी की टीम पुनेरी पलटन को लोना देने में कामयाब हो पाई। अंत में यूपी योद्धाज ने 4 पॉइंट्स से इस मैच को जीत लिया और पुनेरी पलटन को सिर्फ एक अंक ही मिला।

आपको बता दें कि इस मैच में पुनेरी पलटन की तरफ से कप्तान फज़ल अत्राचली, मोहम्मद नबीबक्श, आकाश शिंदे, सोमबीर, पंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं खिलाया। दूसरी तरफ यूपी योद्धाज ने सुमित सांगवान, नितेश कुमार, गुरदीप, परदीप नरवाल को आराम दिया।

Quick Links