PKL 2022 में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को बीच सीजन में बहुत बड़ा झटका लगा है और 6 मैचों के बाद टीम के मुख्य कोच जे उदय कुमार ने टीम का साथ छोड़ दिया है। Tamil Thalaivas ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया कि पर्सनल इमरजेंसी के कारण उदय कुमार को कोच पद से स्टेप डाउन करना पड़ा। अब अशन कुमार बचे हुए सीजन में टीम की कोचिंग करने वाले हैं।
जे उदय कुमार को लेकर तमिल थलाइवाज ने कहा,
"हम इस बात को कंफर्म करना चाहते हैं कि पर्सनल इमरजेंसी के कारण जे उदय कुमार हेड कोच की पोजिशन से स्टेप-डाउन कर रहे हैं। पिछले दो सीजन में टीम के लिए उनके योगदान के लिए हम उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।"
तमिल थलाइवाज ने नए कोच का ऐलान करते हुए पोस्ट किया,
"आइए हमारे नए हेड कोच अशन कुमार का स्वागत करते हैं। उनके पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर का काफी अनुभव है और हम उम्मीद करेंगे कि वो तमिल थलाइवाज को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।"
PKL 2022 के पहले मैच में पवन कुमार सेहरावत हो गए थे चोटिल
तमिल थलाइवाज ने 9वें सीजन के लिए पवन कुमार सेहरावत को दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा थाा और टीम का कप्तान बनाया था। हालांकि इस सीजन के पहले ही मुकाबले में पवन कुमार सेहरावत चोटिल हो गए थे और इसके बाद से वो रिकवर हो रहे हैं। चोटिल होने के बाद से वो नहीं खेल पाए हैं और उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खल रही है।
बतौर रेडर तो टीम उन्हें मिस कर ही रही है और कप्तान के तौर पर भी टीम को उनकी कमी महसूस हो रही है। इसी वजह से अभी तक टीम ने काफी ज्यादा संघर्ष किया है और 6 में से एक मैच जीत पाए हैं और 4 मैचों में उन्हें हार मिली है। एक मैच उनका टाई रहा और वो 10 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।
टीम को अभी तक पवन की कमी खल रही थी और अब जे उदय कुमार के हटने से भी टीम को बड़ा झटका लगा है। उम्मीद है कि पवन सेहरावत पुणे लेग से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बात साफ कर दी है कि जबतक वो पूरी तरह फिट नहीं हो जाते हैं उन्हें नहीं खिलाया जाएगा। दूसरी तरफ नए कोच अशन कुमार के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है और देखना होगा कि 16 मैचों में वो टीम की किस्मत बदल पाते हैं या नहीं।