PKL 2022 के 77वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 40-34 से हराया। यह बुल्स की 13 मैचों के बाद 8वीं जीत है और वो अंक तालिका में 46 अंकों के साथ पुनेरी पलटन को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं। तमिल थलाइवाज की यह 13 मैचों के बाद छठी हार है और वो अभी भी 9वें स्थान पर हैं।
PKL 2022 मे बेंगलुरु बुल्स पहुंचे पहले स्थान पर
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सौरभ नंदल ने सबसे ज्यादा 5 टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहित ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बुल्स के युवा रेडर नीरज नरवाल का बड़ा कारनामा और उन्होंन PKL में अपने 100 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 19-18 से बढ़त बनाई। नरेंदर कंडोला ने टीम का खाता रेडिंग में और मोहित ने डिफेंस में तमिल थलाइवाज के लिए खाता खोला। हालांकि इसके बाद भरत की रेडिंग और सौरभ नंदल के शानदार डिफेंस की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए एक बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। तमिल भी ज्यादा देर तक पिछड़े नहीं, उन्होंने भरत और सौरभ को आउट करके बुल्स पर दबाव बनाया। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने से पहले उन्होंने बुल्स को लोना दे दिया। बुल्स के लिए भरत और नंदल के अलावा 20वें मिनट तक किसी भी दूसरे खिलाड़ी को पॉइंट नहीं मिला। हाफ की अंतिम रेड में नीरज नरवाल ने सुपर रेड लगाते हुए अपना खाता खोला।
दूसरे हाफ की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने एक बार फिर मोमेंटम अपनी तरफ किया और इसी वजह से वो मैच में दूसरी बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करनेे में कामयाब हुए। भरत ने भी अपना सुपर 10 इस बीच पूरा किया। इस बीच बुल्स के लिए डिफेंस में मयूर कदम, अमन ने अच्छा किया। इस बीच तमिल थलाइवाज के लिए अंजिक्य पवार के अलावा डिफेंस में हर एक खिलाड़ी ने पॉइंट हासिल किया और इसी वजह से थलाइवाज ने खुद को मैच में बनाए रखा। वो बुल्स को लोना देने के करीब भी आए। यहां से बुल्स ने खुद को बचाते हुए पहले रेडिंग में बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल किया और फिर डिफेंस में जबरदस्त सुपर टैकल करते हुए खुद को जीतने वाली स्थिति में पहुंचाया। सौरभ नंदल ने भी अपना हाई 5 पूरा किया और बुल्स ने शानदार जीत दर्ज की। अंत में तमिल थलाइवाज को मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला।